दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को मिली बड़ी कामयाबी !
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को मिली बड़ी कामयाबी ! दिल्ली में विशाखापत्तनम के जंगल से गांजा अप्लाई किया जा रहा था !
यह गांजा ८०० किलो था जो एक ट्रक में भर कर लाया गया जिसकी लगभग ढाई करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है पुलिस का कहना है ट्रक के साथ एक ड्राइवर और सप्लयेर को पकड़ा लिया गया था इन दोनों को रिमांड में लेने के बाद एक बड़े सप्लयेर को भी पकड़ लिया गया है