चावल की किंकी का ट्रक लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा !
8 नवंबर को थाना भोजीपुरा के धोंरा टांडा से हरियाणा के लिए १७० बोरी चावल की किनकी लेकर चला प्रहलादपुर के पास बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर सोनू को बांध कर खेत में डाल दिया और ट्रक लेकर फ़रार हो गए।
भोजीपुरा के प्रभारी राजेश सिंह ने टीम गठित कर मामले की तह में गए और मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को शादाब पुत्र इरशाद निवासी शेरगढ़ और फ़ैसल निवासी भोजीपुरा को गिरफ्तार किया और लूट में शामिल ट्रक ड्राइवर सोनू को भी गिरफ्तार किया । एसपी ग्रामीण डॉक्टर सतीश कुमार ने पुलिस टीम और सी ओ को खुलासे के लिए बधाई दी !