Bihar News : पुलूवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद 44 जवानों के प्रति श्रद्धांजलि, आतंकवादी का पुतला दहन किया।
समस्तीपुर/विभूतिपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड में अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जम्मू काश्मीर के पुलूवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 44 जवानों को बम विस्फोट कर उरा देने के कारण शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि एवं आतंकवाद व पाकिस्तान विरोधी नारे के साथ आतंकवादी का पुतला दहन के साथ-साथ आक्रोश पूर्ण जुलुश भुसवर में निकाला गया,
जो आगे चलकर सभा के रूप में बदल गया। जिसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष चुन चुन सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शंभू कुमार ने कहा की आतंकवादीयों ने यह सबसे बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। वहीँ लोकतंत्र में जाति, धर्म एवं क्षेत्र के नाम पर राजनीति एवं हिंसा करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। अब समय आ गया है, जो हम सिर्फ शोक व्यक्त कर लें, पाकिस्तान का नाम लेकर चिल्ला ले से कुछ नहीं हो सकता है। सख्त कार्यवाई की जरूरत है।
सरकार आतंकवादी से पुछे की वह क्या चाहता है, जो भाषा में समझेगा उसी में जवाब देना चाहिए। आतंकवादी या पाकिस्तान हमारे देश की शक्ति व धैर्य की अब परीक्षा न ले। इस मौके पर प्रखंड सचिव शशिकान्त मिन्टु, उपाध्यक्ष लाला किंग सिंह, राहुल कुमार, निशु कुमार, पुरूषोतम कुमार, टुन टुन सिंह, बिपिन सिंह, आदि अनेक लोगों ने अपना-अपना आक्रोश व्यक्त किया।