बड़ी खबर : यूपी में साइकिल पीछे कांग्रेस का पत्ता साफ़ , जानें क्या पूर्ण बहुमत से बनेगी योगी सरकार?

बरेली (अशोक गुप्ता )- यूपी में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी का जादू चलता दिख रहा है. अभी तक के रुझान के हिसाब से बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है

यूपी में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी का जादू चलता दिख रहा है. अभी तक के रुझान के हिसाब से बीजेपी यूपी में बहुमत हासिल करती दिख रही है. अभी तक 403 में से 399 सीटों पर जो रुझान आए हैं उस हिसाब से बीजेपी 265 सीटों पर आगे चल रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की हर कोशिश फेल साबित होती दिख रही है. कांग्रेस का प्रदर्शन एक बार फिर बहुत निराशानजक रहा है. बता दें कि बीजेपी को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आरएलडी समेत कुल 10 दलों से गठबंधन किया था, लेकिन उनका यह एक्सपेरिमेंट सच साबित होता नहीं दिख रहा है. अभी तक के रुझान में गठबंधन 124 सीटों पर ही आगे चल रही है. पार्टी को जिस वेस्टर्न यूपी बेल्ट में सबसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, वहां भी उम्मीद के मुताबिक कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है. बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने की ओर वहीं बीजेपी एक बार फिर अपने दम पर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. रुझान के हिसाब से सुबह 11 बजे तक बीजेपी को 265 सीटों पर बढ़त मिली हुई थी. सरकार बनाने के लिए 202 सीटों की जरूरत है, लेकिन पार्टी ने खुद 265 सीटों पर बढ़त बना ली है. इस तरह पार्टी बहुमत के करीब नजर आ रही है. ऐसा यूपी में पहली बार होगा कि कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आएगी. बरेली में 15 चक्र रुझान के मुताबिक डॉक्टर अरुण कुमार 65095 और सपा के। राजेश अग्रवाल 34852 पर है नवाबगंज भाजपा के डॉ एम पी आर्य 39264, भगवत सरन 40504,केंट विधानसभा से भाजपा के संजीव अग्रवाल 46367 पर है सपा की सुप्रिया 44580 ,फरीद पुर सपाविजय पाल सिंह 20452, भाजपा के डॉक्टर श्याम बिहारी 31696, मीरगंज से डी सी वर्मा 103840 सपा78148, सुल्ता न बेग , बहेड़ी अताउर्रहमान 57648, छत्रपाल सिंह 51337, आंवला भाजपा के धर्मपाल 32845, सपा आर के शर्मा, 27519 पर है ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: