Bareilly-UP : गणतंत्र दिवस पर लिया गंगा गौ, बेटी, पर्यावरण , देश बचाओ के साथ रक्तदान- महादान का संकल्प

बरेली। गाँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी, ऑल इण्डिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी , महिला कल्याण समिति , सृजन जन कल्याण सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्री गंगां, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान को समर्पित 76 वे गणतंत्र दिवस समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन संस्था मुख्यालय जीवन ज्योति कैम्पस, सिविल लाईन्स बरेली के प्रांगण में डा रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय संरक्षक सी. एल. शर्मा, मो नवी, वी पी खंडेलवाल के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कनिष्क शर्मा, मनीष रस्तोगी, डॉ सरताज हुसैन, संतोष उपाध्याय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा,संजीव सक्सेना, ऋषि रंजन सिंह, डिम्पल मेदींरत्ता, डॉ. मीना सोंधी,शिवा शर्मा,परवेज मियां आदि के संयोजन में किया गया।

इस अवसर पर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि वरिष्ठ उद्योगपति सीएल शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष मोहम्मद नवी, विशिष्ठ अतिथि डॉ राम कुमार आर्य,वी पी खंडेलवाल,पंकज अग्रवाल, सुनयना स्पेन्सर ने किया।

इसके उपरांत राष्ट्रगान हुआ।शुभारंभ मा गंगा एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। सांस्कृतिक कार्यकमों में संगठन की मातृ शक्तियों ने देश भक्ति पर आधारित गीत, संगीत, नृत्य से समां बांधां।

जिसमें मुख्य रूप से रीमा यादव, आराध्या, शिवांगी,रेखा,खुशी, मोनिका,रश्मि,निशा,पिंकी,कुसुम,लवली, राममूर्ति आदि ने विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य, गायन,नाटक,देशभक्ति गीतों आदि से सम्पूर्ण भारत की झलक दिखाई जिसे देख कर सभी ने करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया। अखिलेश शर्मा,संजीव सक्सेना,ऋषि रंजन सिंह के नेतृत्व में नाटक मेरे देश की माटी में कलाकारों ने जीवंत अभिनय से समां बांधा।

प्रख्यात भजन गायक राजेन्द्र गुलाटी ने मेरी देश की धरती सोना उगले और ऐ मेरे वतन के लोगों ,जहां डाल डाल पर सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा आदि गीतों से समा बांधां। विचार गोष्ठी में संगठन की वक्ताओं ने देश की युवा पीढी से देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पद चिन्हों पर चलने की अपील की।

पूर्व की भांति संगठन परिवार के द्वारा उपस्थित जनों को श्री गंगां, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान के प्रति जागरुक करते हुए संकल्प दिलाया गया। संगठन परिवार की ओर से अतिथियों को तिरंगा केप एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सुनैना स्पेंसर प्रदेश संयोजक सचिन श्याम भारतीय ने किया। द्वितीय चरण में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आर्य समाज अनाथालय में फल एवं मिष्ठान वितरण कर जनहित में समाजसेवा को सही मायनों में सार्थक किया गया। संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.सरताज हुसैन ने किया।

इस अवसर पर डॉ. रजनीश सक्सेना, सी.एल. शर्मा, मो. नवी, वी.पी. खण्डेलवाल, डॉ राम कुमार आर्य, कनिष्क शर्मा,मनीष रस्तोगी , डॉ सरताज हुसैन, संतोष उपाध्याय,अखिलेश शर्मा,संजीव सक्सेना, ऋषि रंजन सिंह, डिम्पल मेदींरत्ता, डॉ मीना सोंधी,पूनम भल्ला,सी.ए. विनीश अरोरा, सचिन श्याम भारतीय,सुनयना स्पेन्सर,लवलीन कपूर, धीरज कुमार, शिवा शर्मा, सौरभ सक्सेना, परवेज मियां, शिखा जयसवाल, नाजिया खान, भावना शर्मा, आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार संरक्षक वी पी खंडेलवाल ने व्यक्त किया।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: