Bareilly-UP : स्काउट गाइड से सीखें कर्तव्य,अनुशासन व समाज सेवा पुलिस अधीक्षक नगर ने किया सम्मानित।
बरेली। हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा आयोजित श्री राम गंगा चौबारी मेले में सात दिवसीय आवासीय समाज सेवा शिविर लगाया गया था हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने बताया कि श्री राम गंगा चौबारी मेले में उत्कृष्ट समाज सेवा प्रदान करने वाले स्काउट गाइड को माननीय पुलिस अधीक्षक नगर श्री मानुष पारीक जी के द्वारा सम्मानित किया गया
एवं शिविर में प्रतिभाग करने वाले 55 स्काउट गाइड को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया अलका मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने बताया सात दिन-रात तक स्काउट गाइड ने जो अपनी निस्वार्थ सेवाएं प्रदान की हैं।
उसकी माननीय पुलिस अधीक्षक नगर महोदय ने सराहना की स्काउट गाइड ऐसे ही निरंतर सेवाएं प्रदान करते रहेंगे और शहर में ऐसे ही समाज सेवा जारी रखेंगे और नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य को फलीभूत करते रहेंगे
माननीय पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सम्मानित होने वाले स्काउट प्रशांत गंगवार, जिला संगठन आयुक्त वैभव गौड़, जिला सचिव अंकुर श्रीवास्तव,स्काउट मास्टर विकास बाबू, वैभव सक्सेना शिविर प्रभारी को सम्मानित किया गया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़