Bareilly-UP : एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पवेंद्र सिंह हुए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित
बरेली। कई दुर्दांत अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में ढेर करने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसआई पवेंद्र सिंह को गणतंत्र दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और आईजी रेंज डा. राकेश सिंह ने बरेली पुलिस लाइन में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया।
सब इंस्पेक्टर पवेंद्र सिंह बरेली में सुभाषनगर सहित कई थानों के अलावा एसओजी में भी तैनात रहे हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग गाजियाबाद कमिश्नरेट में है। पुलिस सेवाकाल में पवेंद्र सिंह कई अपराधियों का सफाया कर चुके हैं। विभाग में उनकी छवि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की रही है।
बरेली में रामगंगा के पास रोडवेज बस लूट रहे बाबरिया गैंग के तीन बदमाशों को एक साथ मार गिराने का श्रेय एसआई पवेंद्र सिंह के हिस्से में जाता है। बरेली के कुख्यात अपराधी शिशुपाल सिंह और यासीन कलुआ का एनकाउंटर भी पवेंद्र सिंह ने किया था। सराहनीय एवं वीरतापूर्ण सेवाओं के चलते 26 जनवरी के अवसर पर पवेंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़