Bareilly-UP : वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने फरीदपुर थाने में तैनात दो दरोगाओं को किया निलम्बित
बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने फरीदपुर थाने के दो दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया है। दरोगा सुरेश पाटिल और परविंदर पवार पर काम में लापरवाही का आरोप लगा है। जिसके बाद एसएसपी ने ये कार्रवाई की है।
इसके साथ ही थाने के चौकीदार राजू की ईमानदारी और काम से खुश होकर उन्हें 500 रुपये का पुरस्कार देते हुए 26 जनवरी को सम्मानित करने का निर्देश दिया है। वहीं थाने में तैनात कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
एसएसपी अनुराग आर्य फरीदपुर थाने के वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने पेंडिंग केस, काम के तौर-तरीके और चार्जशीट आदि का विवरण देखा। थाने के दरोगा सुरेश पटेल और परविंदर पवार की लापरवाही सामने आने पर एसएसपी ने उन्हें फौरन सस्पेंड कर दिया।
फरीदपुर थाने के दो दरोगा सस्पेंड करने की कार्रवाई से पहले बरेली के एक दरोगा इशरत अली खान को अनिवार्य रूप से यानी जबरन रिटायर करने की कार्यवाही की गई थी। इसी बीच एसएसपी द्वारा फरीदपुर थाने के दो दरोगा को निलंबित करने से पुलिसवालों की बेचैनी बढ़ गई है।
फरीदपुर थाने में एसएसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही अच्छा काम करने वालों का मनोबल भी बढ़ाया है। सीनियर सब इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह, दरोगा कामिल, कांस्टेबल मेघ श्याम, महिला कांस्टेबल रॉबिन, मोनिका समेत कई को रिवॉर्ड दिया है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़