Bareilly : भोजीपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में पानी की निकासी की समस्या, उद्यमियों ने की बैठक जल्द मिलेंगे डीएम से
बरेली । भोजीपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों की एक मीटिंग का आयोजन अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में किया गया ,मीटिंग में अपनी समस्याओं को अवगत कराया, जल्द ही उद्यमी अपनी समस्या को डीएम बरेली से अवगत कराएंगे।
अजय शुक्ला ने बताया सभी वूथ चलने चाहिए दो या तीन वूथ से गाड़ी गुजरती है , फास्ट टैग की व्यवस्था होनी चाहिए, इंडस्ट्रियल एरिया को जो पास इशू किए जाते हैं उनका टैग लगाकर जाने की अनुमति होना चाहिए, कार की अलग लेन होना चाहिए, हाईवे पर 3 लेन चलती है उसमें ट्रक भी गुजरते हैं जिससे जाम की समस्या बनी रहती है और निकलने में टाइम भी ज्यादा लगता है।
हाईवे पर मेडिकल , इंजीनियरिंग कॉलेज होने से उनकी बसो से सुबह शाम जाम की स्थिति बनी रहती है, टोल पर ज्यादा ब्रेकर बने होने से निकलने में परेशानी होती है, जब टोल बना तो इंडस्ट्रियल वालों को यह आश्वासन दिया गया था उनके लिए फ्री में पास मिलेंगे जो अभी तक नहीं मिलें, टोल पर लाइट की व्यवस्था ठीक नहीं है जिसकी वजह से रात में अक्सर टोल पर अधिकार होता है और परेशानी होती है,
टोल के कर्मचारी और गार्ड पब्लिक से बदतमीजी करते हैं और परेशान भी करते हैं, जब कोई सदस्य पुलिस से शिकायत करता है तो पुलिस भी उनका फेवर करती है, भोजीपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है जिससे बरसात में जल भराव हो जाता है और गंदगी भी होती है।
मीटिंग में मनोज पंजाबी , सुशील अग्रवाल ,नरेंद्र सिंह संजीव गुलाटी, राहुल जायसवाल, विनोद सक्सेना, अमित गुलाटी, राजकुमार, दिलप्रीत सिंह, विकास गंगवार, रिजवान, राम गंगवाल, सोहेल, आदि उद्यमी मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़