Bareilly news : काम से लौट रहे युवक को गोली से उड़ाया
बरेली। नोगवां पकड़िया चौराहा पीलीभीत के रहने वाले 40 वर्षीय यामीन पुत्र अशफाक लकड़ी मंडी में काम करते हैं
जानकारी के मुताबिक वह काम से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में कर्बला शरीफ के पास हाथी खाने मैं रहने वाले 3 व्यक्तियों ने उसे गोली मार दी सर में गोली लगने की वजह से यामीन गंभीर रूप से घायल हो गया उसको ज़िला अस्पताल बरेली रेफर किया गया जहां ड्रेसिंग के दौरान उसकी मौत हो गई
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !