Bareilly news : धौरा टांडा में भी हुआ वसीम रिज़वी के कारनामे का विरोध.
धौरा टांडा जनपद बरेली नगर पंचायत धौरा टांडा मैं आज वसीम रिज़वी द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय में दायर की गई विवादास्पद अपील के इस्लाम धर्म के पवित्र ग्रंथ कुरान मजीद की 26 आएतो के संबंध में दायर याचिका पर धौरा टांडा व आसपास के मुसलमानों ने सख्त मज़म्मत की
और वसीम रिज़वी के विरुद्ध थाना भोजीपुरा जनपद बरेली में एक तहरीर भी दी गई जिसमें उसके खिलाफ देश के अमन चैन में खलल भाईचारा बिगाड़ने व धार्मिक उन्माद फैलाने देशद्रोह आदि संगीन धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है इस मौके पर डॉ तंजीम, सिराज मोहम्मद, तौसीफ मोहम्मद, अमजद उर्फ अन्ना, मोहम्मद इरशाद रजवी पत्रकार, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद इरफान, फैसल मलिक, मोहम्मद अजमल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और वसीम रिज़वी की कड़े शब्दों में मज़म्मत की उसके खिलाफ सख्त से सख्त सज़ा की मांग की गई
बरेली से संगीता सिंह की रिपोर्ट !