Bareilly News : नेहरू जी की प्रतिमा स्थापित होने से कांग्रेसियों के खिल उठे चेहरे

#jawaharlalnehru #indian_national_congress #ajayshukla #bareillykikhabar #bareilly_nn #nagarayukt #commissionerba1,

नेहरू जी की प्रतिमा पुनः स्थापित होने के बाद कांग्रेसियों के खिल उठे चेहरे, किया माल्यार्पण बाटी मिठाई

बरेली । जिला कांग्रेस कमेटी के अथक प्रयास के कारण आठ महा पहले चौकी चौराहा से हटाई गई नेहरू जी की प्रतिमा को कल रात नगर निगम द्वारा पुनः स्थापित करा दिया, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पुनः स्थापित होने के बाद कांग्रेसियों के खिल उठे चेहरे और प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने किया माल्यार्पण बाटी मिठाई।

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे चार क्रांतिकारी कोंग्रेसी, प्रदेश प्रवक्ता केबी त्रिपाठी, दिनेश दद्दा, उल्फत सिंह ने आठ दिन अनसन किया था जिसमे दिनेश दद्दा जिलाउपाध्य्क्ष ने सकल्प लिया था की जब तक प्रतिमा को पुनरस्तापित नही हो जाती जब तक मे दाढ़ी नहीं बनाऊगा आज उनका संकल्प पूरा हुआ अब वो दाढ़ी बनवा लेंगे ,

जिलाध्यक्ष असफाक सक्लेनी ने कहा की सविधान दिवस की रात्रि को पण्डित जवहार लाल नेहरू जी की प्रतिमा को स्थापित करके नगर निगम प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया जिसके लिये पुरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्त्ता नगर निगम का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा की जिले के कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्त्ता के बल प्रतिमा को नगर निगम द्वारा पुनः स्थापित किया गया वैसे तो प्रसाशन का इरादा नेक नहीं था,

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा की किसी सरकार को किसी भी पूर्व प्रदानमंत्री चाहे वो किसी भी पार्टी के हो हटाने की कोसिस नहीं करनी चाइये प्रदेश प्रवक्ता के बी तिपाठी ने कहा की प्रतिमा का पुनः स्थापित होना सचाई की जीत होना हैं,

प्रवक्ता पंडित राज़ शर्मा ने कहा की कोई भी सरकार हो किसी को भी किसी नेता का अपमान करने की चेस्टा नहीं करनी चाइये आज प्रतिमा लगते ही सभी कांग्रेस जन एवं चाचा नेहरू को चाहने वाले और सामाजिक संगठनों मे खुशी की लहर जागी, खुशी की लहर मे कॉंग्रेस पार्टी व इंडिया गठबंधन पार्टयों के तमाम नेताओं विशेष कर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष समीम सुल्तानी ने फूल माल्यार्पण करके जश्न मनाया

मुख्यरूप से प्रवक्ता पण्डित राज़ शर्मा, उपाध्यक्ष जुनेद हसन एडवोकेट, महासचिव जिया उर रहमान,पूर्व पार्षद महेश पण्डित पूर्व महानगर अध्यक्ष क़ासिम कश्मीरी नवाब मुजाहिद हसन ,कमरुद्दीन सैफी,दिनेश दद्दा,योगेश जोहरी अनुज राठौड़, राजन उपाध्याय,महासचिव उल्फत सिंह, हाजी फहीम अंसारी , धीरज दीक्षित मोहमद जकी तीरथ कुमार डॉ सर्वत हुसैन मोबिन कुरैशी , विनोद कुमार सोनू लाल,अमित कश्यप, मैदान सहा, साकिर सक्लेनी हारुन अल्वी,इब्राहिम अल्वी डॉ अतीक नाहिद सुल्ताना पम्मी वार्षि गुड्डू खान महाराज महंत योगी विजयदेव नाथ आदि मौजूद रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: