Bareilly News : रिक्खी सिंह इन्टर कॉलेज की छात्राओं ने जायदा फीस लेने का किया विरोध ,डीएम से की शिकायत
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #dmbareilly #cdobareilly #bareillysamachar #commissionerba1 #cmhelpline1076
रिक्खी सिंह इन्टर कॉलेज की छात्राओं ने जायदा फीस लेने का किया विरोध ,डीएम से की शिकायत
बरेली। अपने अभिभावकों के साथ रिक्खी सिंह इन्टर कॉलेज मॉडल टाऊन की छात्राओं ने जिला अधिकारी से शिकायत की है उन्होंने आरोप लगाया है कि कॉलेज में कक्षा 9 व 10 के 420 की जगह 5,100 एवं कक्षा 11 व 12 के 6,500 रुपये लिए जा रहे हैं जिसकी कोई रसीद नहीं दी जाती।
इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन के नाम पर 300, गुरूद्वारे के नाम पर 100, शिक्षक अभिभावक संघ के नाम 1600 रुपए वार्षिक, निशुल्क शिक्षा व्यवस्था होने के बावजूद भी 2500 से ₹3600 सालाना छात्राओं से वसूला जा रहा है।
शिकायत पत्र में बताया कि जब प्रधानाचार्य से इस विषय में बात की गई तो उन्होंने सारा मामला सरबजीत कौर पर डाल दिया गया वह बोली की प्रबंधक ने सरबजीत कौर की जिम्मेदारी दी है फीस के बारे में वह ही बताएंगी।
बताया कि सरबजीत कौर द्वारा फीस का बेरवा बताने की वीडियो होने के बाद जब उच्च स्तर पर विद्यालय निरीक्षक को शिकायत की गई तब वहां से कॉलेज सूचना पहुंची तो प्रार्थना के वक्त सरबजीत कौर द्वारा छात्रों से कहा गया कि उच्च अधिकारियों डीआईओएस, जेडी व प्रशासनिक अधिकारियों तक हिस्सा जाता है इसलिए हमारा कुछ नहीं बिगड़ सकता।
अभिभावकों ने बताया कि घटना के बाद से छात्राएं तनाव ग्रस्त है और उक्त शिक्षिका के डर से रोने लगी। कॉलेज से यह भी धमकी दी गई है कि जिन छात्राओं ने शिकायत की है उनकी टीसी में ऐसा चरित्र प्रमाण पत्र लगाएंगे कि उनका भविष्य खराब हो जाएगा सभी ने प्रार्थना पत्र देते हुए अपील की है कि प्रधानाचार्य एवं श्रीमती सरबजीत कौर द्वारा छात्राओं के साथ हो रहे मानसिक शोषण एवं अवैध वसूली की विभागीय जांच कर कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन देने वालों में अंशिता, पूजा बघेल, अंशिका गंगवार, एकता बघेल, पलक मिश्रा, वैशाली, मीनाक्षी मौर्य, टीना प्रजापति, प्रिया गंगवार, शिवानी सेंगर, सुहानी शर्मा आदि छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ मौजूद रही।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल