Bareilly news : सौतेले बेटे नही दे रहे जमीन में हिस्सा
बरेली महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया सौतेले बेटे नहीं दे रहे हैं जमीन घर मे हिस्सा महिला परेशान होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से जमीन घर मे हिस्सा दिलाने की मांग की।
महिला अर्चना कुमारी पत्नी स्वर्गीय महिपाल सिंह डिफेंस कॉलोनी नगरिया परीक्षित परगना व तहसील बरेली निवासी ने बताया पति का स्वर्गवास दिनांक 05 जुलाई 2021 को हो चुका है । प्रार्थिनी के पति की पहली पत्नी से दो बच्चे है वह बदमाश दबंग प्रकृति के है पति की मृत्यु के बाद प्रार्थिनी पर बुरी नियत रखते है घर में नहीं रहने देते है उक्त लोगों शशांक पटेल व तुषार पटेल ने फर्जी वसीयत ग्राम कांधरपुर थाना केन्ट अपने दादा के नाम से बना रखी है इसी आधार पर सम्पत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं वह वर्तमान में निर्माण करा रहे है जबकि सम्पत्ति के विषय में वारिसान के माननीय न्यायालय में बाद विचाराधीन है जब तक माननीय न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता तब तक उक्त विपक्षीगणों को निर्माण करने या खुर्द – बुर्द करने का कोई अधिकार प्राप्त नहीं है जब प्रार्थिनी निर्माण रुकवाने गयी थी तब प्रार्थिनी को गन्दी – गन्दी गालियां देकर मारने पीटने को अमादा हो गये तब प्रार्थिनी अपनी जान बचाकर वहां से भाग आयी उक्त लोग च इनके साथी बड़ी तेजी से निर्माण करा रहे हैं न्यायहित में इनको न्यायालय का फैसला आने तक रोका जाये । न्यायहित में आवश्यक है अगर ऐसा नहीं किया गया तो प्रार्थिनी को अपार हानि होगी । उपरोक्त लोगों व उनके सहयोगियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करते हुये निर्माण रोकने की मांग की ।