Bareilly : : राजेंद्र नगर की पाश कॉलोनी राजीव कुंज पहली बारिश में डूबी !
ये है राजेंद्र नगर में स्थित राजीव कुंज कॉलोनी जो इज़्ज़त नगर पुलिस स्टेशन के ठीक पीछे स्थित है !
देख सकते हैं कि अभी कुछ देर ही बारिश हुई है और इस कॉलोनी में पानी घरो के अंदर भर गया है ! मेयर साहब कृपया करके शहर के लोगो की इस परेशानी को समझें और इसका निस्तारण करें ! ये नज़ारा यहाँ के रहने वाले अरविन्द पांडेय जी ने अपने कैमरे में क़ैद किया है !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !