Bareilly News : श्री संपट अखंड पाठ साहिब गुरुद्वारा गली बताशे वाली में प्रारंभ
#bareillykikhabar #bareillycitynews #news #श्री_संपट_अखंड_पाठ_साहिब
श्री संपट अखंड पाठ साहिब गुरुद्वारा गली बताशे वाली में प्रारंभ-27 सितम्बर को सजेगा मुख्य दीवान, बाहर से आएंगे रागी
बरेली। श्री गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योत पर्व को समर्पित गत वर्षो की भांति गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सचखंड दरबार गली बताशे वाली में 21 सितंबर 2024 दिन शनिवार को श्री संपट अखंड पाठ साहिब प्रातः 9:00 से प्रारंभ हुआ, जिसकी समाप्ति 27 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को होगी।
श्री संपट अखंड पाठ साहिब को करने के लिए उत्तम नगर से विशेष रूप बुलाए गए पार्टियों ने श्री संपत अखंड पाठ साहब का प्रारंभ किया श्री संपट शबद का जाप मुख्य पाठी भाई बलविंदर सिंह जी ने सारी संगत को संपट शबद अउखी घड़ी न देखण देई अपना बिरद पछाण का जाप सुबह एवं शाम दोनों समय कराया गया उसके उपरांत आनंद साहिब का पाठ एवं अरदास एवं गुरु का अतुल लंगर वारताया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल