Bareilly News : रामचन्द्र वर्मा सदस्य DCC ने बजरंग ढाबे पर किया खिचड़ी सहभोज का आयोजन
बरेली। मकरसंक्रांति के पर्व पर बजरंग ढाबे के चेयरमैन जगपाल वर्मा के सहयोग से पी सी सी सदस्य राम चन्द्र वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खिचड़ी भोग का आयोजन किया और एक दूसरे को मकरसंक्रान्ति की शुभकामनाए दी
इस अवसर पर राम देवपांडे,संतोष वर्मा,सौरभ राठी,नवाब मुजाहिद,प्रेमप्रकाश अग्रवाल,अफसर अली,रावेन्द्र पाल सिंह,ओम प्रकाश चौधरी रविन्द्र मिश्रा,मेहमूद अली शाह,शाकिर शकलैनी, नन्ने बाबू,जगपाल वर्मा,चौधरी असलम मियां जमील अंसारी,रघुवीर प्रधान,गुलाम हुसैन मो असलम अंसारी गुलाम हुसैन ,आकाश वर्मा,मो युसुफ अंसारी आदि उपस्थित रहे।