Bareilly News : पुलिस नहीं कर रही हत्यारो की गिरफ्तारी दबंग दे रहे लगातार धमकियां
#bareillypolice #ssp_bareilly #igrangebareilly #adgzonebareilly #threatening
बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र के कुडडा निवासी एक युवक ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई युवक का कहना है कि उसका पड़ोस में ही रहने वाले व्यक्ति से राशन की दुकान को लेकर काफी समय से उसका विवाद चल रहा था जिसकी शिकायत एसडीएम से करने के बाद राशन की दुकान बंद हो गई थी उसके बाद में कई बार प्रार्थी को दबंगों द्वारा धमकाया डराया भी गया
प्रार्थी ने इसकी शिकायत अपने थाने पर भी की थी लेकिन दबंगो के हौसले लगातार बुलंद है दबंग नेताओं की शरण में रहकर लगातार पीड़ित को मुकदमा वापस देने के लिए धमका रहे हैं
पीड़ित का आरोप है कि जब पीड़ित और उसका भाई अपने घर पर मौजूद नहीं थे इस बीच इन दबंगों ने एक साथ मिलकर पीड़ित की मां रामवेटी की हत्या कर दी जब पीड़ित को इस बात का पता लगा तब वह सुबह अपना घर पहुंचा और वहां देखा इन दबंगो ने रात के समय अपने भाई के साथ मिलकर पीड़ित की मां रामवेटी की हत्या कर डाली
पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की लेकिन उपरोक्त दबंग विधायक की कोठी पर रह रहे हैं और वहां से लगातार पीड़ित को धमकियां दिला रहे हैं कि मुकदमा वापस ले लो वरना तुम्हें जान से मार देंगे अब पीड़ित ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल