Bareilly News : अमन का पैग़ाम लेकर निकलेगा साबरी झण्डे का पैदल काफिला
#bareillykhabar #allrightsmagazine #news #साबरी_झण्डा #अमन_का_पैग़ाम_लेकर_निकलेगा #साबरी_झण्डे_का_पैदल_का #साबरी_झण्डाफिला
उर्से साबरी झण्डे का इश्तेहार अकीदतमंदों के लिये जारी
साबरी झण्डा पैदल काफ़िले की ज़ेरे सदारत दरगाह नासिर मियाँ के सज्जादानशीन हज़रत अल्हाज ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी साबरी करेंगे।
बरेली,सिविल लाइन की मस्जिद नोमहला शरीफ़ स्थित दरगाह नासिर मियाँ परिसर पर आज उर्से साबिर ए पाक पैदल काफिले का इश्तेहार रीलीज़ किया गया,देश विदेश के अकीदतमंदों को इश्तेहार भेजकर इत्तिला का सिलसिला शुरू हो चुका है।
समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने बताया कि 756 वें हज़रत साबिर पाक के उर्स का आग़ाज़ बरेली शरीफ़ के परचम से होता है दरगाह के ख़ादिम हज़रत शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी ने कहा कि 36 वां साबरी झण्डा पैदल काफिला हर साल की तरह इस साल भी साबरी झण्डा व पैदल काफिला दरगाह ख़्वाजा नासिर मियाँ मस्जिद नौमहला शरीफ़ बरेली से 21 अगस्त बरोज़ बुद्ध मुताबिक 16 सफर को एक बजे दिन कोतवाली के रास्ते से होते हुए कुमार टॉकीज़, कुतुबखाना चौराहा, किला, फतेहगंज पच्छिमी,रामपुर,मुरादाबाद,
अफगानपुर,नजिबाबाद,हरिद्वार, ज्वालापुर होता हुआ 3 सितम्बर को हज़रत नौ गजे पीर बाबा के मज़ार पर कलियर शरीफ पहुंचेगा वहीं कयाम के बाद सुबह 4 सितम्बर 2024 को दरगाह हज़रत साबिर पाक के सज्जादानशीन हज़रत शाह अली एजाज़ कुद्दूसी साबरी के दस्ते मुबारक से मज़ारे पाक पर परचम कुशाई होगी।
फिर उर्से साबिर पाक का आगाज़ होगा मुताबिक चाँद रात को डोरी मेहंदी की रस्म अदा की जायेगी 15 सितम्बर मुताबिक 11 रबीउल अव्वल को छोटी रौशनी, 16 सितम्बर मुताबिक 12 रबीउल अव्वल को बड़ी रौशनी। 17 सितम्बर मुताबिक 13 रबीउलअव्वल कुल शरीफ सरकार साबिरे पाक रह०18 सितम्बर मुताबिक 14 रबीउल अव्वल को गुस्ल शरीफ मज़ारे अक़दस साबिरे पाक 21 सितम्बर मुताबिक 17 रबीउल अव्वल को सरकारे साबिरे पाक के वालिद साहब का कुल शरीफ होगा।
नोट उर्स-ए-साबिर पाक की तमाम रस्में चाँद देखकर अदा की जायेंगी वज़ाज़त दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन हज़रत शाह अली ऐजाज़ कुद्दुसी साबरी करेगें इस मौके पर मेराज मियाँ भी शामिल रहेगें झण्डे जुलूस में वसीम मियाँ साथ चलेंगे स्वागत में पम्मी ख़ाँ वारसी की ओर से हर साल किया जाता रहा है।
दरगाह ख़ादिम हज़रत शाने अली कमाल मियाँ नासरी साबरी, सूफी वसीम मियाँ,पम्मी वारसी ,शाहिद रज़ा नूरी, अनीस साबरी, तस्लीम साबरी, राजा साबरी,नसीम साबरी, दिलशाद साबरी कल्लन मियाँ साबरी, सलीम साबरी, मेराज साबरी, तौहीद साबरी, साजिद हुसैन आदि शामिल रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल