Bareilly News : भ्रामक आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधियों की रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने हेतु औषधि निर्माणशालाओं का औचक निरीक्षण कर जांच हेतु भरे जाये नमूने
बरेली 19 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम भ्रामक आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधियों की रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई।
जिलाधिकारी को क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 53 आयुर्वेदिक चिकित्सालय, 09 यूनानी चिकित्सालय, 42 फार्मेसी पंजीकृत (मैन्युफैक्चर) तथा 38 आयुर्वेदिक डॉक्टर है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अधोमानक उत्पाद कौन बना रहा है इसकी जांच हेतु दो से तीन डॉक्टरों की टीम बनाकर ड्यूटी लगायी जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी औषधि निर्माणशालाओं का औचक निरीक्षण कर जांच हेतु औषधियों के नमूने लिये जाये, जिससे आयुष औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में जनपद में संचालित 19 आयुर्वेदिक व 04 यूनानी इस प्रकार कुल 24 आयुष हेल्थ वेलनेस सेन्टर्स में बिजली कनेक्शन किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। आयुष विधा के प्रचार-प्रसार व रोगी संख्या बढ़ाये जाने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य विकास जग प्रवेश, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 अमरदीप सिंह नायक, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डॉ0 अब्बास अली, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ0 मंजू सिंह, प्राचार्य राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज डॉ0 डी0के0 मौर्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़