Bareilly News : डीडी पुरम स्थित शराब की भट्टी पर खुलेआम पिलाई जाती है शराब
#ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #adgzonebareilly #igrangebareilly #dgpup #uppolice #dmbareilly #cdobareilly #chiefsecyup #commissionerba1 #myogi #bareilly_nn #Bareilly_Vc #mjp_bareilly #cmhelpline1076 #myogioffice #blyinformation #umeshgautambjp #drarunkumarsaxena
Nov. 14, 2024- डीडी पुरम स्थित शराब की भट्टी पर खुलेआम पिलाई जाती है शराब
बरेली । जहां एक तरफ खुले में शराब पीना अपराध है वहीं बरेली की पोश कॉलोनी डीडी पुरम स्थित शराब की दुकान के बाहर खुले आम शराब परोसी जाती वही आपको बता दे वहां लगी एक गली में स्ट्रीट लाइट को भी रात में बंद कर दिया जाता है।
जिससे कि किसी को जानकारी का आभास ना हो और उस रास्ते का आवाजाही बंद हो जाए वहीं प्रेम नगर थाने में भी शिकायत के बावजूद भी कोई पुलिस इसकी सुध नहीं लेती।
शराब पीकर लोग आपस में लड़ाई करते है और मारपीठ गाली गलौज पर हॉबी हो जाते है मामला तब प्रकाश में आया जब एक आल राइट मैगजीन के संपादक गोपाल अग्रवाल के बेटे वरुण अग्रवाल का ऑफिस भी वही बना रखा है।
कल ही दो शराबी आपस में लड़े वही उनकी गाड़ी बाहर खड़ी थी शराबियों ने लड़ाई करना शुरू की जब एक ने गाड़ी के गेट पर ईंट मारी जिससे गाड़ी को काफी नुकसान हुआ जब विरोध करने पर शराबी बेटे और हॉबी हो गए।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल