Bareilly news : ससुराल बालो पर लगाया पति की हत्या का आरोप
बरेली। सर्वोदय नगर थाना सीबीगंज की रहने वाली एक महिला ने अपने पति की मौत का जिम्मेदार अपने ससुराल वालों को मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
सपना मौर्य पुत्री गंगाराम मौर्या की शादी 2013 में दीपक मौर्य आदिवासी कर्मचारी नगर के साथ संपन्न हुई थी शादी के बाद से ही सपना के साथ वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था सपना मौर्य की सास चंद्रकला मौर्य का चाल चलन अच्छा नहीं था जिसका उसके पति दीपक मौर्य विरोध करते थे सपना के ससुराल वाले उसे गाली गलौज करते हैं और मारपीट कर घर से निकालने की धमकी देते थे सपना अपने ममेरे भाई के घर दिल्ली चली गई 4 जून 2022 को सपना के पास उसकी सास का फोन आया कि दीपक को किसी ने जहर दे दिया है वह अस्पताल में भर्ती है सपना दौड़ी-दौड़ी अस्पताल गई तो देखा कि उसका पति दीपक मृत पड़ा था । उसने अपने ससुराल वालों पर दीपक की हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर न्याय की गुहार लगाई है