Bareilly news : शराब के नशे में सिपाहियों ने की पिटाई गांव बालो ने एसएसपी कार्यालय में की शिकायत
बरेली। थाना शेरगढ़ के कुड़का गांव के निवासियों ने एसएसपी से शिकायत की है आरोप है कि नशे में धुत होकर थाना शेरगढ़ के सिपाहियों ने उनके साथ गाली गलौज मारपीट की है
और घर में घुसकर मारपीट की है कुडका के रहने ग्रामीणों ने बताया कि 2 जुलाई 2022 को यह सभी लोग अपने घरों के बाहर बैठे हुए थे तभी अमित कुमार पंकज कुमार सिपाही नशे में थे आए और गालियां देने लगे धर्मवीर को पंकज सिपाही ने जोर से पकड़कर घसीटा सोनू आकाश मानसिंह को बहुत पीटा दिनेश राकेश और अन्य सभी की पुलिस वालों ने जमकर पिटाई की यह सब नशे में धुत थे जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाना अध्यक्ष को दी तो उनका मामले की जांच करेंगे लेकिन नशे में धुत सपाइयों खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई इन पुलिस वालो ने ग्रामीणों को मुकदमे में बंद करने की भी धमकी दी है डरे सहमे ग्रामीण आज एसएसपी दफ्तर पहुंचे और थाना शहर के सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की शिकायत करने वालों में धर्मवीर मानसिंह राम सेवक महेंद्र पाल राधेश्याम राम बहादुर बद्री प्रसाद दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे