Bareilly News : पटाखा जलाने का किया विरोध पड़ोसी ने घर में घुसकर पीटा
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #पटाखा_जलाने #dmbareilly#cdobareilly #commissionerba1 #myogioffice #myogi
दरवाजे पर पटाखा जलाने का किया विरोध पड़ोसी ने घर में घुसकर पीटा
बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र की गायत्री नगर की कालोनी निवासी के बबीता ने थाना सुभाष नगर में तहरीर देकर पड़ोसियों पर कार्रवाई की मांग की है।
बबीता के पति नवाब सिंह ने बताया शुक्रवार की रात में पड़ोस के रहने वाले वैभव हमारे दरवाजे पर पटाखा जला रहे थे पत्नी बबीता ने वैभव से दरवाजा पर पटाखा जलाने के लिए मना किया तभी वैभव उसके चाचा पुष्पेंद्र, मां सीमा एक अन्य घर में से बाहर निकल कर आ गए और गाली गलौज करते हुए घर के अंदर घुस गए और मेरी पत्नी बबीता, बहन राधा और मेरे पिता जगपाल सिंह की लात घुसो से पिटाई कर दी। बबीता ने थाना सुभाष नगर में तहरीर देकर पड़ोसियों पर कार्रवाई की मांग की है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल