Bareilly news : मुख्यमंत्री से लेकर बड़े अधिकारियों से पीड़ित युवती ने लगाई न्याय की गुहार

ज़िला बरेली के हाफिज़गंज के थाना क्षेत्र के रिठौरा कस्बे में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है कुछ दिन पहले एक युवक और युवती को कुछ दबंगों ने जमकर पीटा था।

उसमें कुछ महिलाओं ने भी उन दबंगों का साथ दिया था । तस्वीरों में दो महिलाएं युवती का हाथ पकड़ते हुए नजर आ रहीं हैं। जबकि कुछ दबंग लोग लड़की के साथ बदसलूकी की हदें पार कर रहे हैं लड़की दुपट्टे से मुंह छुपा कर रहम की भीख मांगती रही मगर बेदर्द दबंग अपनी दबंगई के बल पर उस लड़की के साथ बदसलूकी करते रहे और मारपीट करते रहे। तस्वीरों में देख लो आप देख रहे हैं यह बो लाचार और कमजोर युवती है जिसे कुछ रोज पहले कुछ दबंगों ने पीटा था और उसके साथ जमकर बदसलूकी की गई थी जिसमें कुछ महिलाएं भी महिला जैसे रिश्तो को कलंकित करने में दबंगों का साथ दे रहे हैं वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों पर कार्यवाही हुई है। मगर पीड़ित युवती उस कार्रवाई से ना खुश नजर आ रही है उसका कहना है जब तक उसके साथ मारपीट करने वाले और उसके साथ बदसलूकी करने वालों को सजा नहीं हो जाती उसको सुकून नहीं मिलेगा मीडिया के माध्यम से सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से और प्रदेश के तमाम आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। लड़की ने मीडिया को जानकारी देते हुए और अपनी बेबसी बताते हुए बताया कि वह एक दर्जी की दुकान पर गई थी अचानक जब वह दुकान के अंदर घुसी तभी बाहर से कुछ दबंगों ने उस दुकान का शटर नीचे गिरा दीया और दबंगों की एक फौज ने दुकान को घेर लिया और शटर उठाकर युवक और युवती को जमकर पीटा आप देख सकते हैं कि बार-बार युवती अपने चेहरे को दुपट्टे से ढक रही है मगर दबंग और कुछ महिलाएं उसके चेहरे से दुपट्टे को हटा रही हैं। वो रहम की भीख मांग रही है बार-बार बोल रही है तो उसकी बात सुनो मगर यह दबंग तो ऐसा समझ रहे हैं जैसे यह खुद ही कानून हो और इस मासूम को सजा दे रहे हैं। सजा भी ऐसी जो इंसानियत को शर्मसार कर दे। इसकी सूचना जब पैनी नजर सामाजिक संस्था के अध्यक्षा एडवोकेट सुनीता गंगवार को हुई। तो वह पीड़ित युवती के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे अध्यक्षा के पहुंचते ही युवती फबक के रो पड़ी। और अपना सारा दर्द एडवोकेट सुनीता गंगवार को सुनाया जब पूरा दर्द एडवोकेट सुनीता गंगवार ने सुना तो वह भी भावुक हो उठे और उनके आंखों से आंसू छलक पड़े पीड़ित युवती ने अपने परिवार का हवाला देते हुए हाथ जोड़कर सुनीता गंगवार से न्याय की गुहार लगाई है युवती ने कहा मेरे साथ बड़ा जुल्म हुआ है दीदी मुझे इंसाफ दिला दो मेरे ऊपर जुल्म करने वाले आरोपी बचने नहीं चाहिए इतना सुनते ही पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्षा सुमिता गंगवार भावुक हो उठी और उन्होंने बिटिया के सर पर हाथ रखकर आश्वासन दिया कि बेटा हम यह लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। तो वही इस लाचार और मजबूर बुजुर्ग पिता को देखिए किस तरीके से अपनी बेटी की बदनामी पर आंसू बहा रहे हैं गरीब बेचारे करें भी तो क्या करें इनके साथ हुआ ही कुछ ऐसा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता जो इज्जत परिवार की गई है वह वापस नहीं आ सकती रोता हुआ बाप अधिकारी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगा रहा है। इस बुजुर्ग बाप को यकीन भी नहीं था की इनके साथ इतनी बड़ी घटना हो सकती है घर में खुशी भरा माहौल अचानक कुछ दबंग गम में तब्दील कर देंगे ऐसा इस बुजुर्ग पिता ने कभी सोचा भी नहीं था। 

 

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: