Bareilly News : पूर्व राज्य सभा सांसद वीरपाल सिंह यादव पर FIR दर्ज
हिन्दू देवताओ पर विवादित व्यान को लेकर
हिन्दू देवताओ पर विवादित व्यान देकर सुर्खिओ में आने वाले सपा नेता ने किया पलटवार , FIR दर्ज होने के बाद वीरपाल ने कहा कि हमें भाजपा के नकली राम और शंकर से मुकाबला करना होगा , वीडियो में कि गई है छेड़खानी हिन्दू देवताओं पर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के नेता वीरपाल सिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. वीरपाल के इस बयान का वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद बिथरी चैनपुर थाने में उनके खिलाफ एसएसपी ने मामला दर्ज कराया है . वही इस मामले में वीर पाल सिंह यादव ने सफाई देते हुए कहा की उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसे किसी की भावना को ठेस पहुंचे . उन्होंने कहा की वीडियो काट छात करके वायरल की गई है . सपा के वरिष्ठ नेता व् पूर्व राज्य सभा सांसद वीर पाल सिंह यादव के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में धार्मिक भावनाये भड़काने और गालीगलौच करने जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज होने के बाद आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की . इस दौरान उन्होंने कहा की वो अपनी बात पार कायम है उन्होंने कहा वो ऐसे कावड़ियों का विरोध करते है जो नशा करके हाथो में तलवारे लेकर निकलते है . लोगो की भावनाओ को ठेस पहुंचे ऐसे गाने बजाते है . उन्होंने कहा की कावड़िये गाने बजाते है की अखिलेश ने डीजे बंद कराये योगी ने शुरू कराये डीजे , टोपी वाला भी सर झुकाकर जय श्री राम बोलेगा . वो ऐसे कावड़ियों का विरोध करते है . उन्होंने कहा की वो ऐसे मुकदमो से डरने वाले नहीं . उन्होंने कहा हमसे बड़े न वो राम भगत है न वो भोले के भगत है . उन्होंने कहा की हम हर महीने जागेश्वर जाते है और हर साल बद्रीनाथ जाते है , हमारे घर में भी मंदिर बना हुआ है और हमने गाओं में भी बहुत बड़ा मंदिर बनवाया है . उन्होंने कहा की भाजपा के जो नकली राम और भोले है उनका हमे विरोध करना होगा , उनसे हमे मुकाबला करना होगा ये वीडियो में मैंने कहा . लेकिन नकली शब्द और भाजपा उस वीडियो में से हटा दिया . उन्होंने कहा की पुलिस को इस वीडियो की जाँच करानी चाहिए . वीर पाल सिंह यादव सपा के पूर्व राज्य सभा सांसद वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा की अगर गलत तरीके से वीर पाल सिंह यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तो पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ जेल जाने को तैयार है वीर पाल अकेले जेल नहीं जायेगे . उन्होंने कहा की धर्मिक हम भी है ये नहीं हम मुसलमान हो गए . हमें भाजपा के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं . उन्होंने कहा की समाजवादी जेल जाने और लाठी खाने से नहीं डरते . उन्होंने कहा की ऐसे न जाने कितने वीडियो नेताओ के वायरल होते रहते है . वही इस मामले में एसएसपी मुनिराज का कहना है की उन्हें मीडिया से वीडियो की जानकारी हुई जिसके बाद उन्होंने बिथरी चैनपुर थाने में पूर्व राज्य सभा सांसद वीर पाल सिंह यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है . उनका कहना है की मामले की जाँच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी . गौरतलब है की वायरल वीडियो में वीरपाल ने कहा था,जब मौलाना तौकीर को पकड़ा गया था तो मैंने सबसे पहले बयान दिया था कि ये ज्यादती है. हम तो कांवड़ वालों के विरोध में हैं. जब लोग कांवड़ यात्रा का स्वागत कर रहे थे तब मैंने कहा कि ये लोग (गाली देकर) दारू पीने वाले हैं, गांजा पीने वाले हैं, ये कभी भगत नहीं हो सकते. अगर देश में अमन चैन बनाए रखना है तो इन भाजपाइयों को हराना होगा और इसके लिए समाजवादी पार्टी को राम से और शंकर से भिड़ना होगा, क्योंकि भाजपा की जान इसी में है. जैसे शैतान की जान तोते में होती है.”