Bareilly news : दहेज के खातिर विवाहिता को उसके पति ने मारपीट कर घर से निकाला
बरेली I कमलेश पत्नी अतिराज सिंह निवासी महो ० साहूकारा फतेहगंज ( प 0 ) जिला बरेली की रहने वाली हैं ।
मैंने अपनी पुत्री की शादी बरेली निवासी राजकुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी वंशीनगला बारातघर के पीछे हिन्दु रीति – रिवाज के अनुसार सभी घरेलू सभी समान व 5 लाख रुपये नगद व चैन अंगूठी सहित शादी में देने के बावजूद भी मेरी पुत्रों को राजकुमार के उनके घर वाले आय दिन दहेज मांगते रहते थे और जमीन में हिस्सा यदिन लड़की को मारते पीटते रहते थे । लड़की पर दो बार डीजल पेट्रोल जनशील पदार्थलकर भारने का प्रयास कर चुके है व 14.07.2021 की लड़की को सभी चीजे फील कर बच्चे सहित घर से निकाल दिया जिसकी शिकायत थाना सुभाषनगर में दर्ज है और एक शिकायत पर आपको महोदय मेरी पुत्री पहले भी दे चुकी है जिस पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है । उसके बाद आय दिन फोन पर राजकुमार गन्दी गन्दी गालियां तथा मुझे और मेरे पुत्र : विक्रम को जान से मारने की धमकी देता है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !