Bareilly News : दबंगों ने विधवा महिला को पीटा
बरेली (अशोक गुप्ता )- दरवाजे पर खड़ी बुजुर्ग महिला को दबंगों ने पीटा महिला ने थाना में की शिकायत पुलिस ने नहीं की कार्रवाई महिला ने आज एसएसपी ऑफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई।
थाना आवला के गांव कमठैना निवासी बुजुर्ग विधवा महिला गंगा देवी पत्नी स्वः राजेन्द्र सिंह ने बताया दिनांक 3 फरबरी 22 को गांव के दबंग लोग रघुवीर सिंह पुत्र खन्धारी सिंह , अंकित सिंह पुत्र रघुवीर सिंह , विवेक पुत्र रघुवीर सिंह ने मेरे ही खेत में आकर मुझको व मेरे परिवार के अन्य लोगों के साथ लाठी – डण्डो से पीटा व गालियाँ भी दी । गंगादेवी विधवा महिला है व काफी गरीब है । दबंगों की पिटाई के कारण प्रार्थीनी का कूला टूट गया है पुलिस ने प्रार्थीनी का मेडिकल भी नहीं कराया और न ही लिये प्रार्थीनी को जब कोई सहारा नहीं दिखा तो प्रार्थीनी ने अपना एक प्राईवेट डॉ ० के द्वारा एक्सरे परीक्षण कराया तो उसमें कूले टेटने की पुष्टी हुई है । प्रार्थीनी का मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार दबगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की । बाईट गंगादेवी