Bareilly News : श्री गणेश जी की विसर्जन यात्रा में उमड़ी भक्तो की भीड़
#bareillykikhabar #ganeshutsav #ganesh #ganeshchaturthi #allrightsmagazine #bareillypolice #dmbareilly #ssp_bareilly
बरेली । बिहारीपुर दरगईया गली स्थित श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर श्री गणेश उत्सव के अंतिम दिन आज श्री गणेश जी की मूर्तियों की मंगलवार को शोभा यात्रा निकाल कर विसर्जन किया गया भक्तगण द्वारा गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते एक दूसरे पर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे इसके अलावा कई स्थान पर मटकी फोड़ी गई श्री गणेश जी धाम मंदिर की ओर से जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत पटेल द्वारा भगवान गणेश जी की आरती उतारी व शोभायात्रा का शुभारम्भ किया शोभा यात्रा में एक डीजे,बैंड बाजा, ढोल ताशे, शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे शोभा यात्रा का रास्ते भर जलपान के साथ स्वागत किया गया
शोभायात्रा बिहारीपुर टंडन बाड़ा, बीबीजी के मस्जिद,ख्वाजा कुतुब, सौदागरान,सीताराम कुचा,कन्हैया टोला, बड़ा बाजार, साहूकारा, किला चौकी पहुंची सभी मूर्तियों को ट्रक में रख कर रामगंगा ले जाया गया रामगंगा पहुंचने पर विधि विधान के साथ सभी मूर्तियों की पूजा अर्चना की गई सभी मूर्तियों को रामगंगा में विलिन किया गया इसमें मुख्य रूप से विकास मेहरोत्रा, विवेक कक्कड़, अमित अरोड़ा, लवलीन कपूर, अमन रस्तोगी, रवि रस्तोगी, शिवम मिश्रा, शिवा कक्कड़, सचिन मेहरा, शिवम शर्मा, मुनीश कुमार, कमल टंडन, संजय शर्मा प्रदीप रस्तोगी, पारस रस्तोगी, रिशव दुवे, पीयूष शर्मा, सुरेंद्र रस्तोगी जतिन पारासरी, पुनीत मेहरोत्रा, वैभव कपूर, इंद्र देव त्रिवेदी, सिद्धांत अरोड़ा, नितिन मेहरोत्रा, मोनिका मेहरा, भावना मेहरोत्रा, पूजा कक्कड़, शोभना अरोड़ा, कुमकुम रस्तोगी, रुचि कक्कड़, शीतल टंडन, सोनाली टंडन मौजुद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल