Bareilly : राज्य मंत्री होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं होमगार्डस के साथ संवाद में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन का दिया संदेश

बरेली। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की उपस्थिति में आज नागरिक सुरक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं होमगार्डस के साथ संवाद कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ।

राज्य मंत्री, नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड्स (स्वतंत्र प्रभार) ने उपस्थित नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों, वार्डेन्स व होमगार्ड्स को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को हम सभी ने महसूस किया गया है अतः इस दिशा में भी आप कार्य कर सकते हैं अस्पताल में पैसा देकर ऑक्सीजन मिलती है लेकिन जन्म से लेकर मृत्यु तक प्रकृति हमें ऑक्सीजन दे रही है हम इसे क्या देते हैं।

अतः हमारा दायित्व है कि हम प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन करें उन्होंने कहा कि आपदा के समय व अन्य सामाजिक सेवा में किए कार्य अत्यन्त प्रशंसनीय हैं। वार्डन निस्वार्थ भाव से एक स्वयंसेवक का दायित्व पूर्ण रूप से निभाता है।

कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्य अनुकरणीय हैं। उन्होंने उपस्थित वार्डेन्स को कुछ सुझाव दिए जिनमें वार्डेन्स की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण हो सकती है क्योंकि वार्डन लोगों से अत्यन्त निकट से जुड़े होते हैं, जिनका लोगों पर अच्छा प्रभाव होता है।

उन्होंने वार्डेन्स से आग्रह किया कि पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने में लोगों के बीच जागरूकता लाएं उन्हें पॉलिथीन का प्रयोग करने के बजाए कपड़े या कागज से बने थैलों के उपयोग हेतु प्रेरित करें।

इसके अतिरिक्त जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करें 10 या 15 वॉर्डन का ग्रुप बनाकर बाजार वाले क्षेत्रों में जाकर पानी बचाने व उसका संरक्षण करने के उपाय आदि से आमजन को परिचित कराएं।

उन्होंने होमगार्ड जवानों से आग्रह किया कि आप हर जगह जहां आमजनता होती है वहां आप उपस्थित रहते हैं यदि वहां कोई महिला/पुरूष/बच्चा सड़क क्रास करने हेतु खड़ा हो तो उसकी मद्द अवश्य करें। कलेक्ट्रेट में कोई जरूरत मंद आता है तो उसे संबंधित अधिकारी से मिला दें।

राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आप लोगों के लिये जो कार्य हुये हैं वो ऐतिहासिक हैं जैसे- होमगार्ड की मृत्यु किसी भी ड्यूटी या गैरड्यूटी में होने पर उनके परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।

पहले ड्यूटी के दौरान ही मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दी जाती थी इसके अतिरिक्त बैंक में खाताधारक होमगार्ड की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने की दशा में 30 से 35 लाख रुपये बैंक भी देता है।

जिलाधिकारी/नियंत्रक रविन्द्र कुमार ने वार्डेन्स के द्वारा जनपद में किए गए कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि येलो ड्रेस हर आयोजन में प्रशासन का सहयोग करते दिख जाती है कहा कि मा0 मंत्री जी ने अपने व्यवस्तम समय में से जनपद बरेली के लिये समय निकाला है। विभिन्न आयोजन में होमगार्डस और सिविल डिफेन्स के लोगों सकारात्मक योगदान प्रदान करते हैं।

जिलाधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि यदि दुकानदारों को सस्ते दामों में पेपर बैग उपलब्ध कराया जाये, जिससे वह पॉलिथिन के बैग का इस्तेमाल ना करें वृक्षारोपण हेतु निशुल्क पौधे उपलब्ध कराये जाने और अपने आस-पास जो पेड़ लगे हैं गर्मी के मौसम में उसमें पानी आदि जरूर डालने, इसके साथ ही पानी की पाइप लाइन आदि में यदि कहीं लिकेज हो तो सम्बंधित विभाग को अवश्य जानकारी देने का आग्रह किया गया।

उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश मिश्र ने वर्ष भर में वार्डेन्स व अधिकारियों द्वारा कराये गये कार्यों की जानकारी देते हुये आम जन मानस को हृदयाघात से बचाव हेतु सी0पी0आर0 प्रशिक्षण, आग से बचाव का प्रशिक्षण, पुलिस भर्ती परीक्षा में वार्डन द्वारा प्रशासन का सहयोग, विभिन्न धार्मिक आयोजनों, जुलूसों व सांप्रदायिक सद्भाव के कार्यों को विस्तार से रखा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह,जिला कमांडेंट होमगार्ड, चीफ वार्डन राजीव शर्मा, उपनियंत्रक गण पंकज कुदेसिया, प्रमोद डागर, प्रभागीय वार्डनगण हरिओम मिश्रा, दिनेश यादव, रंजीत वशिष्ठ, शिवलेश चन्द्र पाण्डेय, अमित पंत सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: