Bareilly News ; घर में तांकझांक करने का किया विरोध चली सरिया और तलवारे
बरेली (अशोक गुप्ता )- पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बराबर में मकान एक ऊंचा और एक नीचा है ऊंचे मकान वाले पड़ोस में बने नीचे मकान पर ताक झांक करते है
विरोध करने पर सरिया तलवारों डंडो से हमला कर दिया जिसमें एक तरफ के 5 लोग और दूसरी तरफ 3 लोग घायल हो गए जिसमे दो लोगों के गंभीर चोट आई । बरेली के थाना बहेड़ी के गांव जाम सावंत जनुवी निवासी सर्वेश रस्तोगी ने बताया मेरा घर नीचा बना हुआ है पड़ोस में मुस्लिम समाज का घर ऊंचा बना हुआ है मेरे घर मे रोजाना तांकझांक करते है जब हमने विरोध किया तो आरिफ , रफीक , जाहिद , आसिफ़ , राशिद अन्य 15 लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडा और तलवारों से हमला कर दिया जिसमें आकाश रस्तोगी , आशीष रस्तोगी , सर्वेश रस्तोगी पुत्र हरिओम रस्तोगी और पूजा रस्तोगी मंजू रस्तोगी नीतू रस्तोगी को घर में घुसकर सरिया तलवारों डंडो से हमला कर दिया जिसमे आशीष रस्तोगी और आकाश रस्तोगी के ज्यादा चोट आई है उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । रफीक पुत्र अजीज अहमद ने अपनी तहरीर में बताया कि सोमवार रात को उसके पड़ोस में रहने वाले हरि बाबू के पुत्र आकाश रस्तोगी, आशीष रस्तोगी ,अंकित रस्तोगी , सर्वेश रस्तोगी लाठी डंडों से लैस होकर उसके घर में घुस आए और यह कहने लगे कि उसके बेटे उनकी घर की महिलाओं के साथ अश्लील इशारे, के साथ छेड़छाड़ करते है जब उसने इस बात का यह कहकर विरोध किया कि उसके बेटे ऐसी हरकत नहीं कर सकते है। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने उसे और उसके परिवार के लोगो के साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी।इस घटना में उसके परिवार के चार लोग घायल हो गए। इसी दौरान उसके गांव के कुछ लोग भी आ गए जिसके चलते आरोपी वहां से जाने लगे और जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए। बहेड़ी इंस्पेक्टर सुनील अहलावत ने बताया कि ग्राम जाम में दो पक्ष किसी बात को लेकर आपस मे भिड़ गए। पुलिस ने घटना के संबंध में धारा 306, 504, 506 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अपनी जांच शुरू कर दी है। बाईट सर्वेश पीड़ित