Bareilly News : बरेली,दरगाह बशीरी पर अकीदतमन्दो ताता,
गुलाबनगर स्थित दरगाह बशीरी मियां पर चार रोज़ा ए उर्से मुबारक़ की तक़रीबात सुबह बाद नमाज़े फ़ज़र क़ुरआनख़्वानी से हुई,बाद नमाज़े जुमा हज़रत बशीर मियां रहमतुल्लाह अलेह के मज़ार पर अकीदतमंदों ने गुलपोशी व चादरपोशी कर मन्नते मुरादे माँगी,दिनभर दरगाह पर दूरदराज से आये मुरीदों का सिलसिला जारी रहा।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एवं हज सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमंत्री हाजी अताउर्रहमान ने दरगाह बशीरी पर हाज़री दी और उर्से मुबारक़ की मुबारक़बाद पेश करते हुऐ,मुल्क़ ओ मिल्लत की सलामती खुशहाली,अमनो अमान के साथ साथ भाईचारे को ख़ुसूसी दुआँ माँगी,उन्होंने कहा कि हज़रत बशीर मियां वली हैं उन्होंने अंग्रेजी शासन में भी दीनदुखियों की हमेशा मदद की,बशीरी लंगर और दुआँ से कभी को सवाली खाली न गया,इसमें मौके पर बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी,नवाब अय्यूब हसन खाँ,क़दीर अहमद,मोहसिन इरशाद,हाजी साकिब रज़ा खाँ, मो आसिम हुसैन आदि ने भी दरगाह पर ख़ुसूसी दुआएं माँगी।
बाद नमाज़े ईशा मिलादे पाक की महफ़िल में बुजुर्गों की शख्सियत को बयां किया गया, देररात तक दरगाह बशीरी पर अक़ीदतमन्दो आना जाना लगा रहा।
इस मौके पर मुन्ने भाई,ताज़ीम मियां, डॉ सय्यद शकील मियां,अहमद उल्लाह वारसी,शारिक बशीरी,कलीम मियां,ताज़ीम मियां,मकसूद अहमद खाँ बशीरी,राजू बशीरी,मौलाना मुकीम मियां,अबरार हुसैन,मुन्ने,मो इस्माईल,फ़ाज़िल खान,कैफ़ी मियां,शाहनवाज़ हुसैन,निसार अहमद,अब्दुल अज़ीज़,शाहिद,सलमान,परवेज़,सय्यद राहिल,फ़ैज़ मोहम्मद,फ़राज़ बेग आदि सहित बड़ी तादात में अक़ीदतमंद शामिल रहे हैं।