Bareilly News : 800 ग्राम हिरोईन ,10 लाख रुपये नकद , महेन्द्रा गाड़ी सहित एक गिरफ्तार
बरेली । लगातार चलाये जा रहे अवैध शराब / अफीम की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर अभिनदन सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम कुलदीप कुमार जनपद बरेली के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19 मार्च को थाना कोतवाली जनपद बरेली मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चौपला चौराहा थाना कोतवाली पर लगभग 800 ग्राम हिरोईन व 10 लाख रुपये नकद व एक अभियुक्त व गाडी महेन्द्रा सहित मौके से पकड़ा
पकड़ा गया अभियुक्त दुर्गेश कुमार पुत्र राजकिशोर निबासी ग्राम शिवराजपुर थाना बटनी जिला देवरिया उत्तर प्रदेश उम्र – 35 वर्ष बरामदगी लगभग 800 ग्राम हिरोईन ( अन्तराष्ट्रय कीमत लगभग 1 करोड़ रु ) और 10 लाख रुपये । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः देवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बिहारीपुर नरेन्द्र सिंह प्रशांत कुमार कांस्टेवल होशियार कांस्टेवल संजय कुमार कांस्टेवल संदेश कुमार कालालवीर सिंह तोमर