राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियो के साथ नागरिक संशोधन बिल की जलाई प्रतियाँ।

भारत बचाओं महारैली की सफलता के लिए राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने कांग्रेसियो से एकजुट होने का किया

आवाहन और संविधान संशोधन बिल के विरोध में कलैक्ट्रेट मुख्यालय घेर कर नागरिक संशोधन बिल की जलाई प्रतियाँ।

बरेली :रामलीला मैदान दिल्ली में 14 दिसम्बर को होने वाली महारैली के सम्बन्ध में काँग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने बरेली पहुँचकर जिला काँग्रेस अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय तथा महानगर काँग्रेस अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ के नेतृत्व में काँग्रेस के समस्त नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा की जनविरोधी एवं भ्रष्ट नीतियों से अवगत कराते हुए भाजपा से भारत बचाआें, महारैली में अपने पूरे दम-खम के साथ पहुँचकर काँग्रेस एवं जनता की ताकत को दिखाने हेतु आवाहन किया। सभा में रामदेव पाण्डेय तथा चौधरी असलम मियाँ ने कपूर साहब को आश्वस्त किया कि महारैली बरेली से ऐतिहासिक भीड़ रहेगी। इसके उपरान्त संजय कपूर के नेतृत्व भारी संख्या में काँग्रेसजन जिला मुख्यालय/कलैक्ट्रेट पहुँचे

जहाँ नागरिक संशोधन बिल और भाजपा सरकार का ज़ोरदार विरोध करते हुए भाजपा द्वारा लाये गये नागरिक संशोधन बिल की प्रतियाँ जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा नागरिक संशोधन

बिल भारत के संविधान को हटाकर संघ (आर0एस0एस0) के विधान को लाने की ओर बढ़ाया गया कदम है भारत का संविधान कहता है कि सबको बराबरी की नज़र से देखो भाजपा का नागरिक संशोधन बिल कहता है कि देश के नागरिको को बराबरी की नज़र से न देखकर बाटकर देखो देश के संविधान में नहीं बल्कि (आर0एस0एस) की शाखाओं और किताबों में सिखाया जाता है उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का संविधान सभी धर्म-जातियों, सभी संस्कृतियों, ग़रीब-पिछड़ो और कमज़ोरों की रक्षा करता है और हमारी एकता-अखण्डता को मज़बूत बनाता है, परन्तु भाजपा अंग्रेज़ो से सीख लेकर इस देश को कमज़ोर करने के लिए अलगाववादी नीति अपना रही है जिसे काँग्रेस पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। दोनों कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सर्वश्री ।प्ब्ब् सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल एवं नवाब मुजाहिद हसन खाँ , सुप्रिया ऐरन, अजय शुक्ला, अनुज गंगवार, अवनीश बख्शी टोनू, पं0 रविन्द्र मिश्रा, मुकेश बाल्मीकि, नत्थू लाल मिश्रा, नरेन्द्र मोहन सक्सेना, मो0 हसन, मुकेश बाल्मीकि, प्रो0 अलाउद्दीन, डॉ0 ज़कीर खान, डॉ0 मेंहदी हसन, प्रभात गिरि गोस्वामी, मखदूम अंसारी, पंकज उपाध्याय, उमेश आर्या, डॉ0 अहमद खान, हाजी ज़ुबैर, बिलाल कुरैशी, अब्दुल रहमान, अनीस सक़लैनी, मुश्ताक गद्दी, ननकू लाल सागर, सय्यद फरहान, सुषमा शर्मा, के0के0 दीक्षित, राज शर्मा, राजेन्द्र सागर, देवपाल सिंह चौहान, मो0 असलम अंसारी, रविन्द्र सहारा, संजय श्रीवास्तव, वसीम अकरम, उसमान खाँ, अब्दुल सत्तार, इशान अंसारी, घनश्याम सागर, आशू रज़ा, प्यारे मियाँ आदि के अलावा बड़ी में काँग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: