Bareilly-KARVA CHAUTH VRAT BLY
बरेली में करवा चौथ का पर्व पारंपरिक रूप में मनाया जा रहा है, आज के दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जल व्रत रखतीं हैं,
माडल टाउन स्थित श्री हरी मंदिर में सामूहिक करवा चौथ पूजन हुआ, शाम को चांद दिखने तक महिलाएं यहां पूजा व पाठ करती रहीं, इसमें दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया, हरि मंदिर में महिलाएं सोलह शृंगार करने के उपरांत मंदिर में पूजा करती हैं, उसके उपरांत वो अपने अपने घर जाती हैं और चांद को अर्घ्य देने के उपरांत उनका व्रत पूर्ण हो जाता है, इसके अलावा घरों में करवाचौथ का पर्व पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है, करवाचौथ के त्योहार को लेकर सुबह से ही घरों में विशेष तैयारियां होती रहीं, इस दौरान भगवान शिव और पार्वती की कथा सुनाई गई।
बरेली से अर्शी ख़ान की रिपोर्ट !