Bareilly-छिनैती गैंग फिर सक्रिय , छात्रा से छीना मोबाइल
बरेली स्कूल से बापस घर जा रही छात्रा के हाथ से रास्ते मे लुटेरे ने मोबाईल छीन कर बाइक से फरार हो गया
मोबाइल छीनने की शिकायत एसपी क्राइम से की पुलिस लुटेरे की तलाश में जुटी थाना बारादरी के जनकपुरी का मामला । थाना बारादरी की कालोनी जनकपुरी निवासी अनिल मेहरोत्रा की बेटी लायन्स रोहिला स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा है आज स्कूल की छुट्टी के बाद घर आ रही थी बेटी के हाथ मे एम आई नोट 7 कम्पनी का मोबाइल था पीछे से बाइक पर सवार लुटेरा आया उसने हाथ से मोबाइल छीना और भाग गया सोर मचाया तब तक लुटेरा मोबाइल लेकर तेज रफ्तार बाइक से भाग गया छात्रा के पिता अनिल मेहरोत्रा ने एसपी क्राइम को शिकायती पत्र देकर मोबाइल दिलाने की मांग की पुलिस लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !