असामाजिक तत्व माहौल खराब करना चाहते हैं |
बरेली-असामाजिक तत्व माहौल खराब करना चाहते हैं उनके खिलाफ अधिकारियो से की शिकायत |
बरेली के थाना भोजीपुरा के गांव तजवाँ में कई दिनों से दो समुदाय के दरमियान बने संप्रदायक तालाबों को खत्म करने के लिए आज तंजीम उलेमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन और एस पी ग्रामीण से मुलाकात की और गांव में पहले तनाव के बारे में अधिकारियों को विस्तार से अवगत कराया ज्ञापन के दौरान ताहिर रज़ा, हाजी नाजिम वेग, जुनेद रजा, आरिफ, यूनुस खान, अकील अहमद, शाकिर इरफान अली, बहादुर खान आदि लोग मौजूद रहे |