बरेली । महिलाओं ने आज साड़ीमहिलाओं की वेशभूषा है भारतीय नारी की प्रथम पहचान है
पर सांस्कृतिक चादर ओढ़ने वाले अपने आप को आधुनिक समझने वाले लोगों के भारतीय संस्थानों में एक महिला को इसलिए प्रवेश नहीं दिया गया जाता क्योंकि उसने साड़ी पहनी थी हमारा आपसे निवेदन है साड़ी पहनकर होटल में जाने से महिला को ना रोका जाए ज्ञापन देने वालों में निशा शर्मा जानकी रितु कीर्ति सक्सेना शीतल सिन्हा ज्योति सक्सेना उपस्थित रही ।