अमेठी : उत्तर प्रदेश में कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ी लखनऊ में रविवार को 392 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं !
उत्तर प्रदेश में कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ी रही है। लखनऊ में रविवार को 392 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि अब तक सर्वाधिक 14 मौतें रविवार को हुईं।
राजधानी का शायद ही कोई कोना बचा हो जहां कोरोना ने अभी तक दस्तक नही दी हो। रविवार को गोमतीनगर में सर्वाधिक 41 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं इंदिरानगर में 23, अलीगंज में 12, रायबरेली रोड में 19 , सुशांत गोल्फ सिटी में 11, बाजारखाला में छह, चिनहट, मडिय़ांव और हसनगंज में 20-20 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि गुडंबा में 10, आशियाना में 23, नाका में 14, कैंट में 18, विकासनगर में 14, जानकीपुरम में 7, ठाकुरगंज में 11 और हजरतगंज में 8 लोग संक्रमित मिले हैं। सआदतगंज में 9, पारा, वजीरगंज और अमीनाबाद में पांच-पांच, चौक में 21, एलडीए कॉलोनी में नौ, फैजाबाद रोड में पांच, आलमबाग और कृष्णानगर के 40 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कैसरबाग में 12, सरोजनीनगर में 12, महानगर में 7, तालकटोरा में 14, मोहनलालगंज में एक, बीकेटी में तीन, इटौंजा में सात लोग संक्रमित मिले हैं।
अमेठी से रवि नाथ दीक्षित की रिपोर्ट