मुंबई में आज से 31 मार्च तक सभी क्रिकेट मैच के मुकाबले रद्द

मुंबई में आज से 31 मार्च तक सभी क्रिकेट मैच के मुकाबले रद्द

कोरोना वायरस के वजह से मैच रद्द

दिल्ली में कोरोना वायरस से पहली मौत सामने आई है. यहां के आरएमएल अस्पताल में शुक्रवार को 68 साल की महिला की मौत हो गई. भारत में अब तक कुल दो लोगों की मौत हो चुकी है. मृतक महिला के बेटे ने 5 से 22 फरवरी के बीच स्विट्जरलैंड और इटली का दौरा किया था. मृतक महिला के बेटे का भी इलाज जारी है. आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल 85 पीड़ित हैं, इलाज के बाद 10 की हालत सुधरी है और अभी भी 73 लोगों के कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि है. दिल्ली मेट्रो में सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. कोरोना वायरस को देखते हुए इंदौर में भी एक सम्मेलन रद्द किया गया. कोरोना की वजह से अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल का ऐलान कर दिया गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी घोषणा की. ट्रंप ने कोरोना से लड़ने के लिए 50 बिलियन डॉलर के फंड का भी ऐलान किया.
  • मुंबई में नेवी ने 19 क्वारेंटाइन कैंप बनाए
  • कई राज्य सरकारों ने उठाए एहतियाती कदम
  • नोएडा में आज से स्कूल 22 मार्च तक बंद
  • बिहार में 31 मार्च तक बंद किए गए स्कूल कॉलेज
  • कोरोना के खतरे से सिनेमाघरों में भी तालाबंदी
  • पंजाब के स्कूलों में भी 31 मार्च तक छुट्टी
दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से महिला की मौत हो गई थी. आज यानी शनिवार को निगमबोध घाट पर उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया. इससे परिजनों में गहरा रोष है.दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना पीड़ित महिला की मौत हुई थी. पीड़ित महिला के परिजन निगमबोध घाट पर मौजूद हैं. रिश्तेदारों का कहना है कि उन्होंने इस बाबत निगम बोध घाट के हेड को फोन किया था और उन्हें स्थिति बताई थी. उन्होंने कहा कि डेड बॉडी यहां से ले जाएं और दूसरी जगह जाकर संस्कार कर दें. दूसरी ओर लोधी रोड श्मशान प्रशासन ने भी अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और कहा कि शव को निगमबोध घाट ले जाया जाए. (पुनीत शर्मा/चिराग गोठी का इनपुट)

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 14-31 मार्च तक खेले जाने वाले सभी मैच निरस्त करने का फैसला किया.(इनपुट साहिल जोशी)

पंजाब में कोरोना संदिग्धों की तलाश

पंजाब के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने कहा है कि कोविड-19 प्रभावित देशों की यात्रा कर चुके 335 यात्रियों की कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं. 13 मार्च को 6011 मरीजों की जानकारी मिल पाई है.
महाराष्ट्र: कोरोना रोगियों की पहचान न बताने की अपील
महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोहरे ने कहा, विधान परिषद में कोरोना वायरस पर चर्चा के दौरान हमें पता चला कि मीडिया अस्पताल के आस-पास की रिपोर्टिंग कर रहा है, जहां कोरोनो वायरस रोगियों को निगरानी में रखा जाता है. यह रोगियों और मीडियाकर्मियों के लिए बहुत खतरनाक है और मैंने आदेश दिया है कि मीडिया को कोरोनो वायरस प्रभावित रोगियों और उनके परिजनों की पहचान उजागर नहीं करनी चाहिए.(इनपुट-कमलेश सुतार)
देश भर में कोरोना की दहशत का असर अब मध्य प्रदेश पर भी साफ तौर पर दिखना शुरू हो गया है. तेजी से फैलते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि आगामी आदेश तक मध्य प्रदेश के सभी स्कूल और सिनेमाघरों को बंद रखा जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग में आदेश जारी किया है कि आगामी आदेश तक मध्य प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान होने वाली स्कूलों की परीक्षाएं और बोर्ड परीक्षाओं को यथावत रखा जाएगा, उनमें किसी तरीके का परिवर्तन नहीं किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग के सर्कुलर के मुताबिक कक्षा 5वीं और 8वीं के अलावा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं हो सकेंगी. इस दौरान स्कूल प्रबंधन को यह छूट दी गई है कि वह फैसला करे कि स्कूल स्टाफ इस दौरान स्कूलों में आएं या न नहीं. (भोपाल से रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: