Lucknow : आज चन्द्रशेखर की आजाद समाज पार्टी का बड़ा प्रदर्शन।
लखनऊ – आज चन्द्रशेखर की आजाद समाज पार्टी का बड़ा प्रदर्शन।
मथुरा में दलित लड़की के साथ हुई घटना और चंद्रशेखर पर हुए हमले को लेकर प्रदर्शन।
हालांकि कल चंद्रशेखर उर्फ रावण को वाराणसी में रोका गया था।
आज सुरक्षा के लिहाज से परिवर्तन चौक से लेकर हजरतगंज चौराहे तक पुलिस फोर्स तैनात।
रात भर आजाद समाज पार्टी के लोगों की हुई धड़पकड़।
सुबह से ही ASP कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचना शुरू हुए हैं।
पुलिस ने चारबाग, चौक और हजरतगंज इलाके में बैरिकेट लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका।
सुरक्षा को लेकर RAF, PAC, RRF समेत भारी संख्या में सिविल फोर्स की गई तैनात।
DCP, ADCP, ACP के कई अधिकारियों ने आज संभाला मोर्चा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़