एडमिन ने पुरुष बैडमिंटन टीम इवेंट प्रतियोगिता में आरपीएफ को हराकर फाइनल जीता।
बरेली (अशोक गुप्ता )- एडमिन ने पुरुष बैडमिंटन टीम इवेंट प्रतियोगिता में आरपीएफ को हराकर फाइनल जीता।
अन्तर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2022 में आज दिनाँक 05.04.22 को मनोरंजन संस्थान रोड न. 04 पर फाइनल मुकाबला आरपीएफ एवं एडमिन के मध्य खेला गया।जिसमें एडमिन की ओर से खेलते हुए ऋषि पाण्डेय ने सुजीत कुमार झा को 15-06,10-15 व 15-09 से हराया।तथा द्वितीय युगल मैच में एडमिन की ओर से शिखर दयाल व सनत जैन की जोड़ी ने आरपीएफ के सुनील कुमार मिश्रा एवं सुभाष यादव को 15-14,13-15 एवं 15-12 से करारी शिकस्त दी।
महिलाओं के व्यक्तिगत मुकाबले में विधुत विभाग की ओर से सोनल गंगवार ने ऑपरेटिंग की आदिल फातिमा को 15-04 व 15-11 से शिकस्त दी और महिलाओं के व्यक्तिगत फाइनल मुकाबले में अपना वर्चस्व कायम किया।आज के फाइनल मैच के रेफरी देवेंद्र थापा रहे।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा)विवेक गुप्ता,नरमू के केंद्रीय अध्य्क्ष बसन्त चतुर्वेदी,क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा,क्रीड़ा अधिकारी कारखाना राजकुमार,सुरेन्द्र मलिक, पंकज कुमार,अमित कुमार,रामभरोसे,मोहित दरियाल,अजय कश्यप,पुष्पेंद्र कुमार,आरिफ हुसैन,रोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।