आज यूपी 100 का एक साल हुआ पूरा
प्रदेश की आपातकालीन सेवा यूपी 100 वा स्थापना दिवस आज।
लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़ी रहने वाली यूपी डायल 100 की शुरुआत हुए आज पूरा एक साल हो गया है। शुरुआत में मोटर साइकिल से घटना स्थल पर पंहुचने वाले पुलिसकर्मी अब लग्जरी गाड़ी का भीं प्रयोग करने लगे है। डायल 100 की टीम कम से कम समय में घटना स्थल पर पहुँचने का प्रयास करती है।
एक साल पूरा होने पर डायल-100 के कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान एडीजी आदित्य मिश्रा सहित कई अफसरों ने यूपी 100 की कार्यप्रणाली के बारे में लोगों को बताया। शहीद पथ स्थित डायल-100 की बिल्डिंग को एक साल पूरे होने की खुशी में दुल्हन की तरह सजाया गया था।
कार्यक्रम के दौरान एडीजी आदित्य मिश्रा ने कहा कि डायल-100 को मिल रही शिकायतों का आंकड़ा जल्द ही गिरने लगेगा। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति हमारे पुलिस विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोपी लगता है और आरोप सच निकलता है तो भी हम सख्त कार्रवाई करते हैं।
यूपी 100 यानी ‘राज्य व्यापी पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली’, सम्पूर्ण राज्य से, दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों सहित, आपातकालीन संदशों को प्राप्त करने के लिए जनपद लखनऊ में एक केंद्रीकृत संपर्क केंद्र स्थापित किया गया। यह केंद्र न केवल मोबाइल या फोन कॉल के माध्यम से, बल्कि संचार के अन्य सभी माध्यमों ई-मेल, सोशल मीडिया आदि से भी त्वरित पुलिस आपात सहायता उपलब्ध कराती है।
यूपी-100 की शुरुआत में 7000-8000 शिकायतों की कॉल आती थी लेकिन इस बीते एक साल के आंकड़े के अनुसार प्रदेश भर से 45 लाख कॉल आई हैं। यानी कि 13 हजार रोजाना।
बीते एक साल में लगभग 47,39,796 केस डायल-100 में दर्ज किए गये हैं। यूपी 100 में एक साल में सुसाइड होने की 15954 शिकायतें हुई। मौके पर पहुंच कर तैनात जवानों ने 858 लोगो की ज़िंदगी भी बचाई है।