पीएनसी टोल प्लाजा पर मारपीट , बीडियो हुआ वायरल पुलिस ने शुरू की जांच
बरेली के थाना भोजीपुरा में एक बार फिर पीएनसी टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला सामने आया है।
दरसल 20 सितंबर की रात कुछ लोग लेन 09 से अपनी गाड़ी ले जाना चाहते थे। जब टोल कर्मियों ने गाड़ी सवारों को रोका तो गाड़ी सवार अपना आपा खो बैठे और जमकर टोल कर्मियों के साथ मारपीट की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना में कई टोल कर्मियों के चोटिल होने की खबर है। वही टोल कर्मियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।