राष्ट्रीय लोकदल ने किसानों के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

बरेली : राष्ट्रीय लोकदल के केंद्रीय एवं प्रदेशीय आवाहन पर जनपद बरेली में किसान क्रांति दिवस के रूप में राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं नें जिला अध्यक्ष बाकर अली खान एवं जिला प्रवक्ता सर्वेश पाठक के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट बरेली पर धरना दिया इसके पहले सभी कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह पार्क कचहरी पर इकट्ठा हुए इसके बाद कचहरी पर धरना दिया और कलेक्ट्रेट गेट पर बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाकर सरकार को चेताया, धरने में जिला अध्यक्ष बाकर अली जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा किउत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार किसान विरोधी है किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करती अता राष्ट्रीय लोक दल ने किसान क्रांति दिवस के रूप में मनाकर सरकार के खिलाफ बिगुल फुका है।

महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधन एक ज्ञापन जिला अधिकारी बरेली के माध्यम से किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु भेजा है ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बरेली ने प्राप्त किया ज्ञापन ने 9 सूत्रीय मांगे महामहिम राज्यपाल महोदय को प्रेषित की गई हैं ताकि वह सरकार और निर्देशित कर सकें जिसमें गन्ने का बकाया भुगतान मय ब्याज अविलंब कराया जाए और जब तक किसानों का भुगतान नहीं हो जाता तब तक सभी किसानों की देनदारी पर रोक लगाई जाए गन्ने का आगामी सत्र शुरू होने वाला है सरकार ने अभी तक समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है।

शीघ्र घोषित किया जाए किसानों के ट्यूबवेल के बिजली के बिल माफ किए जाएं डीजल खाद्य कीटनाशक दवाओं पर सब्सिटी दी जाए किसानों की आवारा पशुओं से फसल की रक्षा करने हेतु रूपरेखा तैयार की जाए और तीन कृषि कानूनों को केंद्र सरकार से मांग प्रमुखता से कहीं गई है पार्टी के जिला प्रवक्ता सर्वेश पाठक ने कहा की प्रदेश सरकार किसान विरोधी साबित हुई है हमारी पार्टी किसानो की हक की लड़ाई हमेशा लड़ती चली आई है और लड़ती रहेगी जब तक किसानों को उनका हक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता तब तक बरेली जनपद में कोई भी कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेगा।

किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए बरेली लोक दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर सरकार को सचेत करेंगे अगर सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो 2022 में चुनाव के समय किसान सरकार से जरूर बदला लेंगे।

धरने में सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अथर अली किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजवीर उपाध्याय  एवं जिला बूथकमेटी अध्यक्ष कमलजीत सिंह ने भी संबोधन किया।

बरेली में तहसील स्तर पर भी राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को किसानों की समस्याओं हेतु ज्ञापन दिया बरेली जनपद की 6 तहसीलों में एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है बरेली कलेक्ट्रेट पर धरने के समय हिमांशु गोस्वामी सर्वेश पाठक मुबारक अली रफीक खान इस्लाम खान संगीता ओमप्रकाश गंगवार फहीम नन्हे मोहम्मद शानू सलामत हुसैन कमलजीत सिंह शहादत हुसैन रामचंद्र मौर्य समीर खान आसिफ विजय बहादुर सक्सेना राजगीर उपाध्याय राजू सुदेश पंडित मुकेश शर्मा हरपाल सिंह अतुल भटनागर सुमित शर्मा सोनी राजकुमारी वर्मा शुशील पोल अनूप राजायदा साइमा खान समीर खान वालेस्वर संखधार ,महेंद्र कश्यप, मुन्नालाल बलवीर सिंह चौधरी कुलदीप सिंह पवार उस्मान सभासद,रिजबान नासिर आदि लोग उपस्थित हुए धरने का संचालन अबरार अली खान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: