बरेली में बिगड़े हालात, पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर के सामने भरा पानी, परेशान हो रहे लोग

बरेली : बरेली की सड़कों के बुरे हाल सीवर लाइन प्रोजेक्ट के बाद ही शुरू हो गए थे। लेकिन कुछ सड़के ऐसे भी हैं, जिनका इस प्रोजेक्ट से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं। इसके बावजूद वहां सड़कों के बुरे हाल है। लोगों का निकलना दूभर हो गया है। ऐसी ही एक सड़क है, भाजपा से लगातार आठवीं बार मौजूदा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के आवास के ठीक सामने से होकर गुजरने वाली सूद धर्म कांटे से कोहडापीर तिराहे वाली रोड। इन दिनों से सड़क से गुजरना बेहद मुश्किल है।

नाली निर्माण के चलते एक तरफ की सड़क को पूरी तरह से उधेड़ दिया गया। गंदा पानी सड़क पर भरा हुआ है। जिसपर किसी का ध्यान नहीं। लोग यहां निकलते हैं, लेकिन इस डर के साथ में कि गंदे पानी और सड़क गड्ढों में फंस कही गिर ना जाए। यही वजह है कि पीक आवर्स में यहां जाम भी लगता है। पिछले एक सप्ताह से इस सड़क के हालात ठीक नहीं चल रहा है। हालत ये है कि जब इस रोड पर भारत सेवा ट्रस्ट यानी कि पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का आवास और कार्यालय है। उनके कार्यालय के बहाने यहां पर जनप्रतिनिधियों का आवागमन भी बना रहता है।

वीआइपी मूवमेंट होने के बावजूद यहां निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। आपको बता दें कि तकरीबन डेढ़ महीने पहले ही इस सड़क को ठीक किया गया था। भारत सेवा ट्रस्ट से लगे हुए नाले के निर्माण के चलते आधी सड़क तीन महीने तक उखड़ी पड़ी रही थी। जिसकी वजह से यहां पर प्रतिदिन जाम लगता रहा। अब एक बार फिर वही हालात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: