UPSTF : शूटर गुलाम व मो0 असद अतीक अहमद का पुत्र-घायल होकर गिर पड़े डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

#upstf #uppolice #dgpup #atiqueahmed #mohd_asad_atiqahmedspn

उक्त घटना के सम्बन्ध में शासन व पुलिस महानिदेषक, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया। प्रकरण चुनौतीपूर्ण होने के कारण उपरोक्त घटनाओं में वंाछित चल रहे ईनामी अपराधियों तथा अन्य पुरस्कार घोषित अपराधियोें के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही करने हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयोें/टीमों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुक्रम में एसटीएफ मुख्यालय व इकाईयों की सभी टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज व श्री विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, उ0प्र0, लखनऊ अपनी-अपनी टीमों के साथ दिनांक 13-04-2023 कोे उमेश पाल हत्याकांड से संबंधित अभियुक्त व शूटर असद व गुलाम के जनपद झांसी में होने की सूचना पर आपराधिक अभिसूचना संकलन के सम्बन्ध में भ्रमणषील थी।

अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त असद अपने साथी अभियुक्त गुलाम के साथ बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल से मोठ से झांसी की तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई।

दोनों टीमों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर पारीक्षा बांध के पास दोनों तरफ से उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों शूटरों की घेराबंदी की गई दोनों शूटर पारीक्षा बांध से कच्चे रोड पूरब की तरफ भागे जिनका पीछा कर करीब 1 किलोमीटर आगे बबूल के पेड़ व झाड़ियों के पास घेर लिया गया। पुलिस टीम से अपने को घिरता देख दोनों शूटरों द्वारा पिस्टल से पुलिस टीम के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। एस0टी0एफ0 द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गई जिसमें दोनों शूटर गुलाम व असद घायल होकर गिर पड़े, जिन्हें तत्काल उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया, जहा डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक अभियुक्त मो0 असद अतीक अहमद का पुत्र है। असद के पिता अतीक अहमद 04 बार इलाहाबाद शहर पश्चिमी प्रयागराज से विधायक तथा एक बार फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए, जो भू-माफिया आईएस गैंग 227 के गैंग लीडर है जिनका एच0एस0 नं0 39ए है, जिनके विरूद्ध 100 से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा वर्तमान में साबरमती जेल गुजरात में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध है।

असद के चाचा खालिद अजीम उर्फ अशरफ भी शहर पश्चिमी से विधायक रह चुके हंै तथा उक्त गैंग के सक्रिय सदस्य हंै जिनके विरूद्ध करीब 50 से अधिक अभियोग पंजीकृत हंै। आपराधिक पृष्ठभूमि में पले-बढे़ मो0 असद द्वारा अपने पिता व चाचा के नक्शे कदम पर प्रयागराज में दहशद कायम रखना चाहता था तथा अपने विश्वसनीय लोगों को इकट्ठा करना प्रारम्भ किया। जरायम की दुनिया में प्रवेश कर दिनांक 24-02-2023 को अपने अन्य साथियों के साथ दिन-दहाड़े विधायक राजू पाल हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह उमेष पाल व उनके दो गनर पुलिस कर्मियांे की हत्या कर प्रयागराज में सनसनी फैलाकर प्रकाश में आया, जो वर्तमान में फरार चल रहा था, जिस पर उ0प्र0 शासन द्वारा रूपये 05 लाख का पुरस्कार घोषित किया गया है।

आपराधिक इतिहास- क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद 1 114/23 147/148/149/302/307/506/34/120बी भादवि व 3 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व 7 सीएलए एक्ट  धूमनगंज प्रयागराज

मृतक मो0 गुलाम रसूलाबाद/मेंहदौरी थाना शिवकुटी, प्रयागराज का मूल निवासी है, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है। मो0 गुलाम प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा के उपरान्त उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रहण किया तथा कई छात्र नेताओं के सम्पर्क में रहा। वर्ष 2017 में छात्र संघ चुनाव में उदय यादव को चुनाव लड़ाने में गुलाम की विशेष भूमिका रही।

मो0 गुलाम छात्र जीवन में रहकर दबंगई करता रहा तथा धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में प्रवेश कर गया और अतीक अहमद के सम्पर्क में आकर अपने अन्य कई सहयोगियों के साथ शाइस्ता के सम्भावित विधान सभा चुनाव लड़ने के दृष्टिगत अली व अतीक के अन्य गुर्गो के साथ मेरठ में जाकर प्रचार प्रसार करने लगा तथा अली का अत्यन्त करीबी हो गया। मो0 गुलाम का अतीक परिवार के साथ घनिष्ठ सम्बन्ध था।

आपराधिक इतिहास- क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद 1 238/13 302 भादवि सिविल लाइन प्रयागराज 2 243/13 3/25 आम्र्स एक्ट सिविल लाइन प्रयागराज 3 545/13 2/3 गैंगस्टर एक्ट सिविल लाइन प्रयागराज 4 214/18 506/507 भादवि शिवकुटी प्रयागराज 5 125/22 147/307/323/34/504/506 भादवि जार्जटाउन प्रयागराज 6 10/12 143/341/188/353 भादवि शिवकुटी प्रयागराज 7 200/12 110जी सीआरपीसी शिवकुटी प्रयागराज 8 114/23 147/148/149/302/307/506/34/120बी भादवि व 3 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व 7 सीएलए एक्ट धूमनगंज प्रयागराज

उक्त पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना बड़ागांव जनपद झांसी पर अभियोग पंजीकृत कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: