UPSTF : नशे के रूप में प्रयोग हेतु अवैध रूप से पश्चिम बंगाल भेजी जा रही 52 पेटी फैंसी कफ सिरप 200 सीसी सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश लखनऊ.प्रेस नोट संख्या 104 दिनांक 9 अप्रैल 2024

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:- 1- धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र विनोद कुमार पता निवासी ग्राम व पोस्ट अकोहारी थाना मोरवा जनपद उन्नाव

बरामदगी:- 1. 52 पीटी पीटी पेटी अवैध कार्डिनल युक्त औषधि फैंसी दिल कफ सिरप 200 500 सीसी कफ सिरप निर्माता कंपनी अवार्ड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड बड्डी हिमाचल प्रदेश 2. दो आदत कूटरचित पैन कार्ड 3. एक मोबाइल 4. एक आदत ड्राइविंग लाइसेंस 5. एक आदत आधार कार्ड 6. नगद ₹1000

गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय:- थाना सुशांत गोल्फ सिटी के सामने जनपद लखनऊ कमिश्नरेट दिनांक 8 4 2024 करीब समय 18: बजे

विगत काफी दिनों से विभिन्न प्रकार के कफ सिरप व अन्य दावों को नशे के रूप में प्रयोग करने हेतु इसका अवैध भंडारण व बिहार झारखंड असम पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश में सप्लाई होने की रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश की संयुक्त जांच समिति का गठन किया गया था जिसके क्रम में श्री लाल प्रताप सिंह पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षण में टीम द्वारा अभी सूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी

अभी सूचना संकलन के दौरान दिनांक 84.2024 को एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बंद बॉडी टाटा ट्रक नंबर आर 38 v4 150 टाटा 1109 में ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ से काफी मात्रा में सेंसिटिव कफ सिरप लोड कर कुछ बिहार एवं पश्चिम बंगाल के लिए निकलने वाला है

इस सूचना पर निरीक्षक श्री अंजनी कुमार तिवारी हेड कांस्टेबल श्री विनोद सिंह हेड कांस्टेबल श्री प्रशांत कुमार सिंह हेड कांस्टेबल श्री क त्रिपाठी हेड कांस्टेबल चालक श्री विष्णु सिंह एवं औषधि विभाग के निरीक्षक श्री नितेश कुमार शर्मा श्री संदेश मौर्य औषधि निरीक्षक लखनऊ श्री सौरभ दुबे औषधि निरीक्षक लखनऊ मंडल लखनऊ श्री बृजेश कुमार सहायक आयुक्त औषधि लखनऊ मंडल लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सुल्तानपुर बाईपास अहिमामऊ के पास उक्त ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामद हुई

पूछताछ हा पर चालक उपरोक्त ने बताया कि यह गाड़ी संतोष कुमार यादव निवासी फरीदाबाद हरियाणा की है बहादुरगढ़ हरियाणा एवं पीतमपुरा दिल्ली से सेनेटरी का माल लोड करके असम जाना था बदरपुर नई दिल्ली में रॉबिन सिंह निवासी आगरा मिला था जिसने कहा था कि ट्रांसपोर्ट लखनऊ से कुछ सामान कुछ बिहार पश्चिम बंगाल पहुंचना है जिस पर इसे लखनऊ आकर रॉबिन द्वारा बताए गए नंबर से संपर्क करने पर मिलने आए व्यक्तियों के साथ जाकर ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में बने गोदाम से फैंसी दिल कफ सिरप अपने गाड़ी में लोड कराया था उक्त सिरप पश्चिम बंगाल पहुंचने पर इस रुपए 30000 मिलता इससे पहले भी कई बार ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ से फैंसी दिल सिरप पश्चिम बंगाल पहुंच चुका है

उल्लेखनीय है की औषधियां का भंडार वक्रव्य विक्रय औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली 1945 के अधीन निर्गत लाइसेंस के अंतर्गत किया जाता है तथा औषधीय की बिक्री उक्त नियमावली के नियम 65 के अनुसार विगत विक्रय बीजक के आधार पर ही किया जा सकता है ऐसा ना करना औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 18/ 27 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सुशांत लोक सिटी जनपद लखनऊ कमिश्नरेट में मुकदमा अपराध संख्या 18 2/2024 धारा 4 20 और 467 और 468 और 471 भारत दंड विधि पंजीकृत कराया गया अग्रिम वैदिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के अधीन अपराध के संबंध में विवेचना पुराण औषधि निरीक्षक द्वारा अभियोजन की कार्यवाही सक्षम न्यायालय में की जाएगी

click here Press Note 104 Date 09-04-2024 (2)

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: