Bareilly News : टिकट कटने के बाद संभाले नहीं संभल रहे हालात
बरेली, आठ बार बरेली से सांसद रहे संतोष कुमार गंगवार का टिकट काटने के बाद भाजपा की मुश्किल लगातार बढ़ती जा रही है पार्टी ने संतोष की जगह कुर्मी बिरादरी के ही छत्रपाल सिंह गंगवार को प्रत्याशी तो बना दिया है लेकिन इसके बाद शुरू हुई उथलपुथल शांत होने में नहीं आ रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीलीभीत में जनसभा से ऐन पहले सोमवार देर शाम संतोष गंगवार के आवास पर हुई घटना ने पार्टी की चिंता और बढ़ा दी है।
प्रधानमंत्री की जनसभा की वजह से ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सोमवार को बरेली में थे और शाम आठ बजे संतोष गंगवार से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बारे में ही बात करने कई भाजपा नेताओं के साथ भारत सेवा ट्रस्ट स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे।
मेयर की संतोष गंगवार और कुर्मी समाज पर टिप्पणी का मामला इससे पहले ही काफी गर्मा चुका था लेकिन भाजपा नेताओं को इसका एहसास नहीं था।
संतोष गंगवार के आवास पर जब उनके समर्थकों ने मेयर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष को घेरकर हंगामा शुरू किया तो भाजपा नेता सकते में आ गए।
मेयर की कथित टिप्पणी को लेकर संतोष गंगवार के समर्थक कितने भड़के हुए थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने नारेबाजी करते हुए करीब आधे घंटे तक प्रदेश अध्यक्ष को घेरे रखा।
दरअसल, पार्टी में इस रार की शुरुआत संतोष का टिकट कटने से पहले ही शुरू हो गई थी। कहा जा रहा है कि पार्टी के ही कुछ नेताओं ने संतोष गंगवार के खिलाफ पहले से शीर्ष स्तर पर माहौल बनाना शुरू कर दिया था।
बरेली इंटर कॉलेज के मैदान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रबुद्ध सम्मेलन से एक दिन पहले तैयारियों के दौरान भी यह कलह तब खुलकर सामने आ गई थी, जब दो नेता इस मसले पर तमाम पार्टी पदाधिकारियों के सामने उलझ गए थे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़