UPSTF : ठगी करने वाले गैंग के 04 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #dgpup #uppolice #agra_police #adgzoneagra #igrangeagra #ssp_agra
UPSTF UP-प्रेस नोट संख्याः 325, Dt. 07-11-2024
65 पैकेट प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना डीएपी इफको नकली डीएपी व उर्वरक उत्पाद कीटनाशक दवायें, बीज की कूटरचित पैकेट तैयार कर ठगी करने वाले गैंग के 04 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार दिनाकः 06-11-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को नकली डीएपी पैकिंग मशीन उर्वरक उत्पाद कीटनाशक दवायें, बीज आदि की कूटरचना कर कालाबाजारी करने वाले गैंग के 04 सक्रिय सदस्यों को कूटरचित 65 पैकेट प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना डीएपी इफको एवं डीएपी के पैकैट व उर्वरक उत्पाद, कीटनाशक खाद बीज दवायें के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1- हर्ष गौतम पुत्र श्री रामनिवास, निवासी गाॅव कचैरा, थाना अछनेरा, कमिश्नरेट आगरा। 2- आकाश प्रताप सिंह पुत्र राजेन्द्र पाल सिंह, निवासी हत्थी गढ़ी, थाना टूण्डला, जिला फिरोजाबाद। 3- आमिर खान पुत्र पप्पू खान, निवासी गाॅव मौहम्मदी, थाना नारखी, फिरोजाबाद। 4- मुकेश गोस्वामी पुत्र श्री गणेश गोस्वामी, निवासी दहतोरा शास्त्रीपुरम्, थाना सिकन्दरा, कमिश्नरेट आगरा। बरामदगी:- 1- एक अदद मिनी ट्रक नम्बर यूपी-83टी 1387 2- 65 बैग डीएपी इफको कम्पनी 3- 300 बैग खाली करोमण्डल कम्पनी 4- एक कट्टा पैकिंग सिलाई मशीन 5- 94 अदद इमिडा क्लोप्रिड 48 प्रतिशत 50 एमएल वयर क्राप साइन्स 6- 144 अदद कार्वन डाइजन 12 प्रतिशत 01 किलो यूपी0 एल0 लि0 गुजरात 7- 145 अदद एम-45 500 ग्राम इण्डोफिल इण्ड0 लि0 8- 06 अदद फैनफ्लूफेन कम्पनी सरस्वती एग्रो केमीकल्स प्रा0लि0। 9- 147 अदद कार्बेन्डाजिम 500 ग्राम कम्पनी सरस्वती एग्रो केमीकल्स प्रा0लि0। 10- 40 अदद 01 किलो के सरसों का बीज के पैकैट कार्टेला एग्री सांइस सीडस प्रा0लि0 11- 23 खाली बैग मौजेक डीएपी के 12- 300 बैग खाली आईपीएल कम्पनी डीएपी। 13- 15 बैग आईपीएल कम्पनी ओल्ड माडल 14- 176 बैग खाली मोनोजिंक दयाल आसमानी रंग 15- 87 खाली बैग उत्तम मोनोजिंक 16- 720 खाली बैग इफको ओल्ड माडल डीएपी। 17- 637 खाली बैग बीज की पैकिंग वाले 18- एक कार आई-10 हुण्डई नम्बर यूपी-80-बीएच-0077 19- एक मोटर साईकिल नम्बर यूपी-80-एफपी-4275 20- 05 अदद मोबाइल बरामद। गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय ग्राम कचैरा, थाना अछनेरा, कमिश्नरेट आगरा। दिनांक-06-11-2024 समय-18.00 बजे।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनों से नकली डीएपी पैकिंग मशीन उर्वरक उत्पाद कीटनाशक दवायें, बीज आदि की कूटरचना कर कालाबाजारी करने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। दिनांक 06-11-2024 को एस0टी0एफ0 आगरा की टीम जनपद आगरा में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि आगरा, फिरोजाबाद एवं देहात क्षेत्र में नकली डीएपी व उर्वरक उत्पाद कीटनाशक दवायें, बीज आदि की अवैध रूप से कूटरचना कर कालाबाजारी करने वाले गैंग के 04 सदस्य ग्राम कचैरा, थाना अछनेरा, कमिश्नरेट आगरा के आस-पास सक्रिय व मौजूद हैं। इस सूचना पर निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा मय उ0नि0 एपी राजपाल सिंह, व हे0का0 विमल कुमार, हे0का0 बल्देव सिंह, हे0का0 अंकित गुप्ता, का0 प्रदीप कुमार व का0 हरपाल सिंह, एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा की टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुॅचकर आवश्यक घेराबन्दी कर उपरोक्त गैंग के 04 सदस्यों को थाना अछनेरा, कमिश्नरेट आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। उक्त बरामदगी के दौरान जिला कृषि अधिकारी आगरा की टीम को मौके पर उक्त बरामद सामान की तकनीकी जाॅच एवं सैम्पिलंग की कार्यवाही हेतु मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा उक्त उत्पादकों के नमूने लिये गये, जो जाॅच के लिए भेजे जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि वह लोग उक्त खाद अमित टेड्रस जीवनी मण्डी व आशीष खत्री वायोप्रोडक्ट फैक्ट्री कुबेरपुर व अंकित पचैरी से कच्चा माल खरीद कर आशीष कुली, आलमबाग लखनऊ से प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना डीएपी इफको के खाली कट्टा तैयार कराकर उनमें खाद भरकर महंगे दामो पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर सप्लाई करते हंै व विभिन्न कम्पनियों की कीटनाशक प्रोडक्ट खरीद कर अपने यहाॅ ग्राम कचैरा व टूण्डला में उक्त सामान तैयार करके आस-पास के छोटे-छोटे दलालों के माध्यम से किसानों को विक्रय करवा देते हैं। कीटनाशक, बीज अन्य कम्पनी के प्रोडक्ट बनाकर विक्रय करते हंै। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना अछनेरा, कमिश्नरेट अगारा में मु0अ0स0 0312/2024 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 1955 व 29(1) (सी) कीटनाशी अधि0 1968 व 111 318 (4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी। हर्ष गौतम पुत्र श्री रामनिवास कमिष्नरेट आगरा का ज्ञात अपराधिक इतिहास। 1-मु0अ0सं0-178/2024 धारा 323/324/504/506 भांदवि0 थाना न्यूआगरा, आगरा। 2-मु0अ0सं0-287/2019 धारा 147/148/149/307/384/452/506 भांदवि0 थाना न्यूआगरा, आगरा। 3-मु0अ0सं0-294/2022 धारा 147/148/149/323/324/336/352 भांदवि0 थाना न्यूआगरा, आगरा। 4-मु0अ0सं0-295/2019 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना न्यूआगरा, आगरा। 5-मु0अ0सं0-58/2024 धारा 147/332/323/504/506 भांदवि0 व 7 सीएलए थाना हरीपर्वत, आगरा। 6-मु0अ0सं0-296/2019 धारा 307